दीपक हुड्डा ने पार की बेशर्मी की सारी हद, LIVE मैच में अंपायर को दी गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Deepak Hooda Abuse Umpire in IND vs SL Match

बीते मंगलवार यानि 3 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने लंकाई टीम को 2 रनों से करारी मात दी। 3 टी20 मैचो की श्रृंखला में मेजबान टीम ने मेहमान टीम पर 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन, हुड्डा ने लाइव मैच में एक ऐसी शर्मानाक हरकत कर दी  जिसके बाद वह आलोचको के निशाने पर आ गए है।

Deepak Hooda ने अंपायर को दी गाली

Deepak Hooda

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज गिल 7 रन बनाकर दीक्षाणा का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्या भी इतने रन पर आउट हुए। भारत के तीन विकेट महज 46 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा है। ईशान किशन 37  और हार्दिक 29 रन बनाकर टीम इंडिया की नाव बीच मझधार मे छोड़ कर चल दिए। इसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आक्रमक बल्लेबाज कर पारी को संभाला।

लेकिन, इसी कड़ी में हुड्डा लाइव मैच में अंपायर के साथ अभद्रता से व्यवहार करते हुए नजर आए। दरअसल, पारी के अंतिम ओवर्स में हुड्डा एक दम आक्रमक हो गए थे। तभी 17वें  ओवर की 5वीं गेंद को हुड्डा ने खेला नहीं उन्हें लगा ये वाइड गेंद होगी लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया तो हूडा ने आपा खोते हुए अंपायर को गाली दी। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गयी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

भारत ने जीता 2 रन से मुकाबला

VIDEO: भारत की जीत में हीरो रहे दीपक हुड्डा ने पार की बदतमीजी की सारी हदें, लाइव मैच में अंपायर को दी गंदी गाली 1

श्रीलंका के कप्तान डसून शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो की काभी असरदार साबित हुआ। भारत के 3 बल्लेबाज महज 45 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन, इसके बाद हार्दिक, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की तेज तर्रार पारी ने भारत को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया। चैसिंग पिच पर ऐसा लग रहा था कि लंकाई टीम मुकाबले को आसानी से जीत लेगी।

लेकिन, शिवम मावी की घातक गेंदबाजी के आगें मेहमान टीम के बल्लेबाजो ने घुटने टेक दिए। मुकाबले का रोमांच अंतिम ओवर तक गया। जहां लकाई टीम को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। लेकिन, कप्तान हार्दिक (Deepak Hooda) ने अक्षर पर भरोसा जताते हुए गेंद थमाई और भारत ने यह मुकाबला 2 रन से जीता। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शिवम मावी को मिले। वहीं दीपक हुड्डा को भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

indian cricket team hardik pandya ind vs sri deepak hooda