DC vs LSG: दीपक हुड्डा ने दिल्ली के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, सोशल मीडिया पर की फैंस ने जमकर प्रशंसा, यहां देखें प्रतिक्रिया

Published - 01 May 2022, 12:42 PM

Deepak Hooda 50 vs DC- trends on twitter

Deepak Hooda: दिल्ली कैपिटल्स और लखऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 45वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई. जिसके बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने तीसरे नंबर पर आकर ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और इस सीज़न का अपना तीसरा शतक भी जड़ा. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर उन्हीं की हवा बनी हुई है.

Deepak Hooda ने जड़ा ज़बरदस्त अर्धशतक

Deepak Hooda 50 vs DC -IPL 2022

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए. हुड्डा पहली गेंद से ही सेट लग रहे थे और अच्छी लय में नज़र आ रहे थे. उन्होंने आते ही दिल्ली के गेंदबाज़ों के खिलाफ बड़े-बड़े हिट्स लगाना शुरू कर दिए और उन पर बखूबी दबाव भी बनाया . ऐसे में दीपक हुड्डा ने डीसी के खिलाफ 34 गेंदों में 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. हालांकि शार्दुल ठाकुर ने उनकी इस शानदार पारी पर लगाम लगाई और उन्हें कॉट एन्ड बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

लेकिन दीपक हुड्डा की इस पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. जी हां! सोशल मीडिया पर चारों ओर दीपक हुड्डा की ही चर्चा हो रही है. हर कोई इनकी दिल्ली के खिलाफ इस ताबड़तोड़ पारी के लिए प्रशंसा कर रहा है. दीपक इस पारी से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. तो आइये ऐसे में देखते हैं कि फैंस कैसे ट्विटर पर उनकी इस अर्धशतकीय पारी के लिए जमकर सरहाना कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Hitman_Fan_45/status/1520732811266732034

https://twitter.com/Rahulc7official/status/1520724629488226304

https://twitter.com/Savyasachi_1/status/1520724385325223936

https://twitter.com/SalmanAabdi/status/1520723491657424897

Tagged:

IPL 2022 DC vs LSG 2022 deepak hooda twitter reaction