Deepak Chahar Wife: दीपक चाहर की पत्नी
Published - 22 Jul 2024, 12:22 PM

भारतीय तेज गेंदबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी का नाम जया भारद्वाज है. 01 जून 2022 को दीपक चाहर ने आगरा में जया भारद्वाज के साथ शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. इनकी लवस्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने उन्हें जया भारद्वाज से मिलवाया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर रिलेशनशिप में आ गए. 2021 आईपीएल के एक मैच के दौरान दीपक चाहर ने जया को दर्शकों के बीच स्टैंड में घुटने पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था.
कौन है दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deepak-chahar-wife-3.jpg)
आपको बता दें कि, दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज का जन्म 5 सितंबर 1992 को दिल्ली में हुआ था और अभी वह एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं. दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद, जया ने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास मीडिया और संचार में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दो साल तक स्टार टीवी नेटवर्क में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर भी काम किया. इसके बाद वह बीबीसी नेटवर्क से जुड़ गईं और वहां डेढ़ साल तक काम किया.
फिर वह यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप में चली गईं और एक साल तक सीनियर मैनेजर के पद पर काम किया. इसके बाद, जया एक बिजनेस प्रोफेशनल के रूप में मुंबई में HOOQ में चली गईं. बेहतर वेतन की तलाश में, वह 2020 में गुड़गांव में एयरटेल में शामिल हो गईं. उन्होंने 2021 में अपने करियर में एक बड़ी छलांग लगाई जब उन्होंने और दीपक चाहर ने 2021 में जेसीडीसी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक टेक गेमिंग कंपनी की स्थापना की, जो मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन विकसित करती है.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deepak-chahar-wife-2.jpg)
बता दें कि, जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज एक मॉडल और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी हैं. सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विजेता भी हैं. जया भारद्वाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद को एक ‘डायनामिक इंटरप्रन्योर’ और एक ‘नॉन-टेक्निकल टेकी’ बताया है.
Tagged:
Jaya Bhardwaj deepak chahar