IPL 2022: दीपक चाहर के सीजन से बाहर होने के बाद भी रिप्लेसमेंट नहीं लेगी CSK, ये है अहम वजह

Published - 17 Apr 2022, 01:32 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:27 AM

Deepak Chahar

Deepak Chahar: भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज़ दीपक चाहर आईपीएल में इस सीज़न भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले थे. दीपक आईपीएल से पहले कमाल की फॉर्म में चल रहे थे, साथ ही बल्लेबाज़ी से भी अच्छा दमखम दिखा रहे थे. हालांकि वो सीज़न शुरू होने से पहले ही इंजर्ड हो गए. ऐसी उम्मीद थी कि वो टीम को सीज़न के बीच में ज्वॉइन कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दीपक (Deepak Chahar) इंजरी के चलते 4 महीने के लिए बाहर हो गए और अब आईपीएल से भी रूल्ड आउट हो गए हैं. ऐसे में टीम में इनकी रिप्लेसमेंट को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

Deepak Chahar इंजरी के चलते हुए 4 महीने के लिए बाहर

Deepak Chahar

आपको बता दें कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन के दौरान सबसे बड़ा दांव खेला था. सीएसके ने उन्हें 14 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी. लेकिन भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हुई T20 श्रृंखला में वो चोटिल हो गए. जिसके चलते उन्हें आईपीएल के शुरुआती मुकाबले मिस करने पड़े.

हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दीपक मिड ऑफ़ अप्रैल तक अपनी इंजरी से रिकवर कर लेंगे और उसके बाद चेन्नई के साथ जुड़ जाएंगे. ग़ौरतलब है कि चाहर को लेकर हाल ही में सबसे बड़ा अपडेट आया था कि वो अपनी बैक इंजरी के चलते 4 महीने के लिए बाहर हो गए हैं और अब आईपीएल 2022 से भी वो रूल्ड आउट हो गए हैं. वहीं उनका आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए भी उपलब्ध होना मुश्किल लग रहा है. दीपक की इंजरी से चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. ऐसे में अब टीम में उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है.

वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान

IPL 2022 Wasim Jaffer Says csk will stick the same team despite deepak chahar injury blow

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में दीपक चाहर (Deepak Chahar) की रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं करेगी. इसके पीछे का कारण वसीम ने बताया है कि चेन्नई अपनी टीम में कभी भी ज़्यादा बदलाव नहीं करती और अपने खिलाड़ियों को बैक करती है. वसीम जाफर ने अपने दिए गए बयान में कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि सीएसके की टीम दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी. अगर उन्हें करना होता तो अभी तक वो कर चुके होते क्योंकि अब वो पांच मुकाबले खेल चुके हैं. मुझे प्लेऑफ की स्थिति के बारे में नहीं पता है लेकिन हमने देखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सालों से ज्यादा बदलाव नहीं करती आई है. वे उसी टीम पर भरोसा जताएंगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे."

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 में अपने प्रमुख गेंदबाज़ दीपक चाहर की कमी काफी खली है. सीएसके के निराशाजनक प्रदर्शन की यह भी एक अहम वजह रहे हैं. बहरहाल, दीपक इस समय एनसीए में अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं.

Tagged:

IPL 2022 wasim jaffer deepak chahar