T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में T20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसके लिए फैंस के मन अभी से कई तरह के सवाल घूम रहे हैं. विश्व कप के स्क्वाड में कप्तान कौन होगा? किन प्लेयर्स को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है? वहीं चोटिल चल रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, टी20 विश्व कप में खेलने के लिए धोनी के चेले ने भी बड़ा दावा कर दिया है. इस खिलाड़ी हर विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है.
T20 World Cup 2024 में वापसी करना चाहता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) वापसी करने के लिए तैयार है और उनकी निगाहें T20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर है. दीपक चाहर अपने पिता की तबियत के चलते साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकें. लेकिन, अब उन्होंने वापसी करने का प्यान बना लिया. चाहर भारतीय समाचार ऐजंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा,
"चोट की वजह से मैं दो टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाया था. अगर मैं पूरी तरह फ़िट होता तो विश्व कप टीम का हिस्सा होता.कोई भी टीम हो, कैसी भी परिस्थितियां हो, सबको एक ऐसे गेंदबाज़ की ज़रूरत होती है, जो निचले क्रम में आकर बल्लेबाज़ी भी कर सके. मैंने 6 और 7 नंबर पर ऐसा कई बार किया है और भारत के लिए रन बनाए हैं."
'विश्व कप के लिए मैंने कड़ी ट्रेनिंग की है'
वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले T20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई खिलाड़ियों को वापसी करने का मौका मिल सकता है. जबकि कई सीनियर प्लेयर्स बाहर हो सकते हैं. लेकिन, मजेदार बात यह कि उससे पहले मार्च-अप्रैल में IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जाना है.
इस टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है उससे विश्व कप खेलने के चांस बन सकते हैं. हालांकि दीपक चाहर (Deepak Chahar) इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
''मैं एनसीए गया और अभ्यास शुरू किया. मैं अब पूरी तरह फिट हूं. सब ठीक है और मैंने आईपीएल और विश्व कप के लिए कड़ी ट्रेनिंग की है.''
Should India pick Deepak Chahar for the #T20WorldCup24 ? 🤔#DeepakChahar #Cricket #India #Sportskeeda pic.twitter.com/DymoL8p1M6
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 29, 2024
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की वजह से रणजी ट्रॉफी में धक्के खा रहा है बेन स्टोक्स की टक्कर का खिलाड़ी, ठोक रहा है शतक पर शतक