हार्दिक पंड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे वर्ल्ड कप में एंट्री के असली हकदार, गेंद-बल्ले से मचाते हैं हाहाकार

Published - 04 Nov 2023, 12:05 PM

Hardik Pandya की जगह प्रसिद्ध कृष्णा नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे वर्ल्ड कप में एंट्री के असली हकदार

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए यह बड़ा झटका है. आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद उम्मीद थी कि वह फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह टूर्नामेंट के बचे हुए किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

इसी के चलते बीसीसीआई ने उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया में शामिल किया है. हालांकि प्रसिद्ध हार्दिक जीन शानदार नहीं है. ऐसे में आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो हार्दिक की कमी पूरी कर सकते थे.

दीपक चाहर

Deepak Chahar

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की कमी को पूरा करने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर हैं. दीपक टीम इंडिया में हार्दिक जैसा काम कर सकते थे. चाहर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में किफायती साबित हो सकते हैं. दीपक चाहर की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि उनमें शुरुआती और आखिरी ओवरों में विकेट लेने की प्रतिभा है.

दीपक के पास गति के साथ-साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं. अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 13 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए हैं. 27 रन पर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दीपक चाहर नई गेंद से काफी सफल रहे हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 203 रन भी बनाए हैं.

शिवम दुबे 
Shivam Dubey (4)

दीपक चाहर के अलावा शिवम दुबे भी प्रसिद्ध कृष्णा की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)) की कमी पूरी कर सकते हैं. इसका अंदाजा उनके हालिया रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है. शिवम ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 158.33 की सराहनीय स्ट्राइक रेट के साथ 418 रन बनाए और तीन अर्धशतक लगाए। देवधर ट्रॉफी में भी दुबे का दबदबा देखने को मिला. वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच मैचों में 119 रन बनाए.

हालांकि, गेंदबाजी में वह उतने किफायती नहीं हैं. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। 39 विकेट भी लिए. शिवम ने भारत के लिए एक वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह T20I इतिहास के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज भी हैं, जब उन्होंने अपने एक ओवर में 34 रन दिए थे.

विजय शंकर

Vijay Shankar

दीपक चाहर और शिवम दुबे के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह विजय शंकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सकते थे. 2019 वर्ल्ड कप में उन्हें 3डी प्लेयर बताकर भारतीय टीम में शामिल किया गया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद से वह कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए.

लेकिन इस साल इस खिलाड़ी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. ऐसी स्थिति में भी यह हार्दिक कमी पूरी हो सकती थी। शंकर ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 31.82 की औसत से 223 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 46 रन रहा. वहीं टी20 में उन्होंने 4 पारियों में 138.35 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद इन 3 बड़ी सीरीज से भी बाहर हुआ हार्दिक पंड्या, अब ऋषभ पंत के साथ इस दिन करेंगे वापसी

Tagged:

Shivam Dube deepak chahar vijay shankar Prasidh Krishna hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.