IPL 2025: IPL में 14 करोड़ लेने वाले इस खूंखार खिलाड़ी का खाक हो गया करियर, अब लाखों में भी कोई लेने को नहीं होगा राजी

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 में स्टार पेसर को 14 करोड़ की रकम में खरीदा था। लेकिन अब ये खिलाड़ी बुरे दौर से गुजर रहा है। जिसके चलते उनका आईपीएल करियर भी खत्म होता दिखाई दे रहा है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
The career of Deepak Chahar in IPL is ruined

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। नए नियमों के जारी होने के बाद जल्द टीमें बोर्ड को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपेगी। कई टीमें अपने सबसे दमदार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहेंगे जिनका इस बार अपनी टीम से बरसों पुराना साथ छूटता नजर भी आएगा।

 इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। इस खिलाड़ी को एक समय एमएस धोनी (MS Dhoni) का सबसे करीबी माना जाता है। ये खिलाड़ी सीएसके और धोनी की उम्मीदों पर खरा भी उतरा लेकिन अब स्थिती ऐसी हो गई है कि इस खिलाड़ी को सीएसके तो क्या दूसरी टीमें भी ऑक्शन में भाव नहीं देने वाली। 

अर्श से फर्श पर गिरा से तेज गेंदबाज

सीएसके के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जब आईपीएल में एंट्री ली थी जो इस गेंदबाज की स्विंग देखकर हर कोई हैरान रह गया था। उन्होंने कई बार नॉकआट मुकाबलों में चेन्नई को जीत दिलाई और चैंपियन बनाया।

रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी चाहर की गेंदबाजी के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए थे। कुछ ही सीजन में दीपक चाहर का करियर सातवें आसमान पर पहुंच गया था लेकिन अब ये खिलाड़ी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। 

CSK से मिली पहचान

साल 2016 में पूणे की तरफ से चाहर ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। वह 2 सालों तक इसी का हिस्सा रहे। इसके बाद 2018 में सीएसके ने दीपक चाहर को अपनी टीम में जगह दी। ये वही साल था जब उन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।

 इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल दर साल उनका प्रदर्शन बेहतर होता चला गया और वह टीम के लिए सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए। 2014 के मोगा ऑक्शन में चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। लेकिन देखते ही देखते उनकी गेंदबाजी का रंग फीका होते चला गया।

अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी

एक समय ऐसा माना जा रहा था कि दीपक चाहर आईपीएल से इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बनकर ही रिटायर होंगे। साथ ही उन्हें भारतीय टीम का अगला स्टार पेसर भी कहा जाने लगा था। लेकिन फिटनेस और फॉर्म ने उचानक ही उनका साथ छोड़ दिया।

चोट के चलते उनका अंतर्राष्ट्रीय टीम से भी पत्ता कट गया। अब वापसी के लिए उनके पास ज्यादा मौके भी दिखाई नहीं देते। 81 आईपीएल मुकाबलों में 77 विकेट लेने वाले दीपक चाहर के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बड़ा सस्पेंस है। पिछले सीजन में उनके हाथ 5 ही विकेट लगे थे। ऐसे में सीएसके से उनका रिलीज होना तय माना जा रहा है। अगर वह ऑक्शन में भी आते हैं तो देखना होगा की कौन सी टीम उनकी काबीलियत पर भरोसा दिखाती है।

यह भी पढ़ेंः 'ऐसे हुनर 100 सालों में एक बार ही आते हैं...', Jasprit Bumrah के टैलेंट का कायल हुआ ये दिग्गज, तारीफों के बांधे पुल

deepak chahar IPL 2025