भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। ऐसे में वो अब 50 ओवर के फॉर्मेट की प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आज यानि 25 नवंबर को राजस्थान से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ उन्होंने मात्र 6 गेंदों में विपक्षी टीम की दुनिया को हिला दिया। जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी लगभग पक्की मानी जा सकती है।
Deepak Chahar ने विजय हजारे में बरपाया कहर
25 नवंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में राजस्थान के कप्तान दीपक हुड्डा ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फ़ैसले को सही साबित करने में राजस्थान के सबसे अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में सिर्फ 41 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने गुजरात के सबसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल से विकेट लेना शुरू किया और अंत में अर्जुन नगसवाला को चलता कर 6 विकेट पूरे किए। दीपक चाहर (Deepak Chahar) के इस प्रदर्शन के बूते गुजरात सिर्फ 29 ओवर के भीतर ही 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बांग्लादेश दौरे पर खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
गौरतलब है कि दीपक चाहर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी मैच 7 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर खेला था। 3 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उन्हें दोबारा अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा की नाराजगी भी मानी जाती है। क्योंकि जब दीपक चोटिल हुए तो मैच हारने के बाद कप्तान ने उन पर इशारा करते हुए कहा था कि "हमें अनफ़िट खिलाड़ी नहीं चाहिए"।
IPL 2024 में नजर आएंगे दीपक चाहर
अब आईपीएल 2024 में दीपक चाहर कहर बरपाने को तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक दीपक चाहर को 16 करोड़ की कीमत देकर फ्रेंचाईजी ने अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल 2022 में भी वे चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाए थे। फिर आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीपक अभी तक भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 16 और 29 विकेट हासिल किए हैं।