Deepak Chahar ने किया जबरदस्त कमबैक, सिर्फ 30 रन देकर झटके 5 विकेट, टीम इंडिया में वापसी तय!

Published - 19 Oct 2024, 08:42 AM

Deepak Chahar ने किया जबरदस्त कमबैक, सिर्फ 30 रन देकर झटके 5 विकेट, टीम इंडिया में वापसी तय!

Deepak Chahar: टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने शनिवार को धर्मशाला में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया। 2019 के बाद से रेड बॉल क्रिकेट में उनका ये पहला 5 विकेट हॉल था।

पिछले 3 सालों में उनके ये चौथा फर्स्ट क्लास मुकाबला था। फिटनेस और फॉर्म को लेकर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे चाहर ने अपने 2024/24 रणजी अभियान की शुरुआत पिछले हफ्ते जयपुर में पुदुचेरी के खिलाफ की थी। उस मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। अब हिमाचल के खिलाफ 5 विकेट लेकर चाहर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

यह भी पढ़ेंः "जो भी उंगली उठा रहे हैं वो...", Rohit Sharma के सपोर्ट में उतरे वीवीएस लक्ष्मण, टॉस के फैसले को लेकर कर दी सबकी बोलती बंद

पहले 10 ओवर में ही हिमाचल को किया ढेर

deepak vs hp

नई गेंद से दोनों तरफ स्विंग कराने के लिए मशहूर दीपक चाहर ने रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में हिमाचल की टीम के 6 में से पांच बल्लेबाजों को पहले 10 ओवर के अंदर ही पवेलियन भेज दिया। इस सीजन का ये अभी तक का सबसे बेहतरीन स्पेल रहा। पहली ही गेंद से दीपक चाहर की गेंदबाजी में वही धार दिखी, जिसके लिए वह जाने जाते है।

Deepak Chahar के समाने फ्लॉप साबित हुए शतकवीर

chahar

हिमाचल की टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ 3 बल्लेबाजों ने शतक और एक ने दोहरा शतक ठोका था। इनमें से तीन बल्लेबाज दीपक चाहर के समाने घुटने टेकते हुए नजर आए। प्रशांत चोपड़ा, अंकित कलसी और एंकात सेन और चाहर ने 4, 6 और 0 के स्कोर पर आउट किया। अंकित कलसी वही बल्लेबाज से जिन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में 205 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

2023 में खेला था आखिरी टी20 मैच

chahar last t20

दीपक चाहर पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थे। उन्हें कई बार टीम में मौका दिया गया लेकिन फिटनेस के चलते वह लगातार हर स्तर के क्रिकेट से अंदर-बाहर होते रहे। इसका असर उनकी परफोर्मेंस पर भी पड़ने लगा। जिसके चलते उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर भी होना पड़ा।

चाहर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबले पिछले साल दिसंबर में खेला था। उनके करियर की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 13 वनडे मुकबालों में 16 विकेट और 25 टी20 मुकाबलों में 31 विकेट चटका चुके हैं। वहीं फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उनके नाम 48 मुकाबलों में 135 विकेट दर्ज है।

यह भी पढ़ेंः LIVE मैच में ऋषभ पंत पर आग बबूला हुए Sarfaraz Khan, सरेआम दी गंदी गाली, VIDEO हुआ वायरल