T20 वर्ल्डकप में 'तुरुप का इक्का' साबित होगा ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा नहीं दे रहे हैं मौका

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

Deepak Chahar: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 का आगाज़ अब से बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. जिसके लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम भी विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ 3-3 मैचों की T20 सीरीज़ खेलने जा रही है. जिसमें टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतारना चाहेगी.

ऐसे में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर को अगर आगामी T20 विश्वकप में मौका मिला तो वह अहम भूमिका निभा सकते हैं. दीपक (Deepak Chahar) को जब-जब टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है वह हमेशा सबकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. लेकिन उन्हें अब तक किसी भी बड़े टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया गया.

दीपक चाहर को बड़े टूर्नामेंट में किया जाता है नज़रअंदाज़

Deepak Chahar

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) जो अपनी घातक स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर बड़े टूर्नामेंट में या कहें मुख्य भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता या किसी खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाता तब तक दीपक को मौका नहीं मिलता.

आपको बता दें कि पिछले साल यूएई में हुए T20 विश्वकप में भी दीपक चाहर को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में लेकर गए थे. वहीं इस बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी दीपक को रिज़र्व में रखा गया था.युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान जब बुखार के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए तो जब चाहर को मुख्य टीम में शामिल किया गया.

ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं Deepak Chahar

30 वर्षीय दीपक चाहर (Deepak Chahar) मौजूदा समय में बहुत ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने चोट से वापसी करते हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. दीपक चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2022 के पहले से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. तकरीबन 6-8 महीने बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैदान में वापसी की थी और उसके बाद भी वह उसी तीव्रता के साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे.

इसके अलावा दीपक चाहर के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 वनडे और 21 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 6.01 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 15 और 8.20 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 26 विकेट अपने नाम किए हैं.

चाहर पॉवरप्ले में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. वह नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं. साथ ही दीपक अंत में आकर अच्छी बल्लेबाज़ी करने का भी दम रखते हैं. ऐसे में अगर भारत आगामी T20 वर्ल्डकप में दीपक चाहर को मौका देती है तो वह टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

team india indian cricket team deepak chahar ICC T20 Worldcup 2022 ICC T20 WC 2022