Deepak Chahar: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने एशिया कप 2022 का आगाज़ धमाकेदार अंदाज़ में किया है. टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को मात देकर अब सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है. हालांकि टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने एशिया कप में बिना खेले ही करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है.
Deepak Chahar ने जीता करोड़ों फैंस का दिल
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) बतौर स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में एशिया कप 2022 के लिए टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. हालांकि मुख्य 15 में जगह बनाना और एशिया कप में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है. क्योंकि दीपक को टीम में जभी शामिल किया जाएगा जब कोई खिलाड़ी मुख्य दल में से चोटिल हो जाएगा.
ऐसे में यह स्टार खिलाड़ी यूएई में ही जमकर अभ्यास कर रहा है. वहीं नवभारत टाइम्स की ओर से साझा किए गए दीपक चाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नज़र आ रहे हैं. बता दें कि वीडियो में जिन बच्चों को दीपक ऑटोग्राफ दे रहे थे वह चेन्नई सुपर किंग्स के बहुत बड़े फैन हैं.
दरअसल दीपक के दो नन्हें मासूम फैन दीपक चाहर से मिलने एक प्रैक्टिस मैच के दौरान मैदान में पहुंच गए और वह सिर्फ दीपक से ही मिलने आए थे. काफी समय के बाद दीपक ने अपने फैंस की ख्वाहिश को पूरा किया और उनसे मिले. इतना ही नहीं बल्कि दीपक ने दोनों बहन-भाई को उनकी एक कॉपी पर उनके नाम के साथ ऑटोग्राफ भी दिया. दीपक का यह अंदाज़ फैंस को काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है.
ज़िम्बाब्वे दौरे पर की शानदार वापसी
चोटिल होने की वजह से दीपक चाहर काफी लंबे समय से खेल से दूर चल रहे थे. उन्हें इंजरी के चलते आईपीएल 2022 भी मिस करना पड़ा था. हालांकि भारत के ज़िम्बाब्वे दौरे से पहले दीपक पूरी तरह से फिट हो गए थे. जिसके चलते चयनकर्ताओं ने खिलाड़ी को वापसी करने के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर मौका दिया.
इसके साथ ही दीपक भी सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे और इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दमदार वापसी की. चाहर ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में 20.40 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे.