आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. जिसको लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. इस आईसीसी मेगा इवेंट की मेज़बानी इस बार गत विजेता ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. वहीं भारतीय टीम भी आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है.
हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के काफी खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जहां सबसे पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हुए थे. वहीं उसके बाद अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी इंजरी के चलते विश्वकप से बाहर हो गए थे. वहीं अब रिज़र्व खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी चोटिल होने के चलते वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं.
Deepak Chahar हुए विश्वकप से बाहर
आपको बता दें कि ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होने के चलते आगामी T20 वर्ल्डकप 2022 से बाहर हो गए हैं. वह टीम इंडिया के वर्ल्डकप स्क्वॉड में रिज़र्व खिलाड़ियों का हिस्सा थे.वहीं जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दीपक चाहर उन्हें मुख्य टीम में रिप्लेस करेंगे. ग़ौरतलब है कि वह अब खुद चोटिल हो गए हैं. हालांकि दीपक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई T20 सीरीज़ में गज़ब का प्रदर्शन करके दिखाया था. दीपक ने खेले गए 3 मैचों में अच्छी इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे.
करोड़ों में बिकने के बाद आईपीएल से भी हुए थे बाहर
28 वर्षीय दीपक चाहर (Deepak Chahar) को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते वह ऑक्शन का भी हिस्सा थे. ऐसे में चाहर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर भरोसा दिखाया और उन्हें 14 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर एक बार फिर टीम में शामिल किया.
ग़ौरतलब है कि आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक पहले दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्हें आईपीएल भी मिस करना पड़ा था. इसके बाद चाहर ने मैदान पर तकरीबन 6 महीने बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वापसी की थी और अपनी घातक गेंदबाज़ी से सबको काफी ज़तदा प्रभावित किया था. वहीं दीपक बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए अक्सर अच्छा योगदान देते हैं. बहरहाल, आईसीसी T20 विश्वकप 2022 में दीपक चाहर भारतीय टीम के लिए एक बड़ा एसेट बन सकते थे.