शार्दुल ठाकुर नहीं, बल्कि ये धाकड़ ऑलराउंडर था वर्ल्ड कप 2023 की टीम में एंट्री का असली हकदार, रोहित-द्रविड़ ने किया दुश्मनों जैसा व्यवहार

Published - 29 Sep 2023, 10:26 AM

Shardul Thakur नहीं, बल्कि ये धाकड़ ऑलराउंडर था वर्ल्ड कप 2023 की टीम में एंट्री का असली हकदार

Shardul Thakur: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है, जबकि मेजबान टीम भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हाल ही में इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम में बदलाव हुआ है. चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि इस दल में एक और बदलाव की मांग की जा रही थी. शार्दुल ठाकुर की जगह दूसरे ऑलराउंडर को शामिल करने की मांग की गई.

Shardul Thakur का हालिया प्रदर्शन खराब

Shardul Thakur

हालाँकि ये मांग कहीं न कहीं सही भी थी. आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur') का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस वजह से लगातार इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया से बाहर करने की मांग की जा रही थी. इसी वजह से फैंस समेत दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि ठाकुर की जगह दीपक चाहर को माग इवेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए था. मालूम हो कि दीपक चाहर चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद वह चोटिल हो गये और तब से बाहर हैं.

दीपक चाहर बेहतर विकल्प

Deepak Chahar

इस वजह से दीपक चाहर आईपीएल 2023 का शुरुआती सीजन भी नहीं खेल सके. हालांकि, बाद में वह फिट होकर वापस आ गए. लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि अगर चयनकर्ता वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)की जगह दीपक चाहर को मौका देते तो टीम को ज्यादा फायदा होता. इसका कारण है कि बल्लेबाजी और बैटिंग दोनों में दीपक ठाकुर से बेहतर विकल्प हैं.

दीपक अपनी स्विंग गेंद से शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में भी माहिर हैं. टीम निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी माहिर है. उनके उलट शार्दुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अक्सर उनकी पिटाई होती है. वह विकेट तो लेते ही हैं, रन भी खूब खर्च करते हैं.

दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी गति और स्विंग दीपक चाहर जितनी प्रभावी नहीं है। लेकिन लगातार चोटों के कारण चाहर टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते हैं. चाहर ने अपने करियर में 13 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वह एक बेहतर बल्लेबाज भी हैं.

उन्होंने अपने वनडे करियर में 13 पारियों में 203 रन बनाए हैं। ठाकुर के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 44 वनडे मैचों में 63 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.24 का रहा है. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 44 मैचों में 329 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल

Tagged:

team india World Cup 2023 deepak chahar Shardul Thakur
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर