टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए मिला 8वें नंबर का विस्फोटक बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द होगा रवाना

Published - 08 Oct 2022, 09:52 AM

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए मिला 8वें नंबर का विस्फोटक बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द होगा रवा...

Deepak Chahar: टीम इंडिया मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर ख़ासा जोश में नज़र आ रही है. क्रिकेट के इस महा कुम्भ से पहले टीम को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भी रवाना हो चुकी है. ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट को अपने दल से काफी उम्मीदें है की इस साल वर्ल्ड कप जीतने का सपना सच होगा.

टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाज़ी काफी बेहतरीन हुई है और उसकी वजह है टीम में शामिल शानदार आलराउंडर. आइये इस आर्टिकल में जानते हैं कि भारतीय टीम को मिले 8वें नंबर के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ के बारे में, जो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं.

टीम इंडिया को मिला 8 वें नंबर का बल्लेबाज़

Deepak Chahar
Deepak Chahar

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले दो घरेलू सीरीज में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद साउथ अफ्रीका से भी टी20 सीरीज में टीम को जीत मिली. सीरीज के तीसरे मैच में दीपक चाहर के तौर पर एक ऐसा बल्लेबाज़ मिल गये है जो 8 वें नंबर पर आकर मैच का रुख बदलने में माहिर है.

आखिरी टी20 मैच में चाहर (Deepak Chahar) ने 17 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने 182.35 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और 3 गगनचुम्बी छक्के भी लगाये है. उनकी इस शानदार पारी के चलते टीम इंडिया की जीत की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गयी थी. दीपक चाहर भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के स्टैंडबाई प्लेयर्स में शामिल है.

हो सकते है जसप्रीत बुमराह का बेहतर विकल्प

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के तौर पर एक बड़ा झटका पहले ही लग चूका है. वो पीठ की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है. ऐसे में दीपक चाहर जो टीम के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए है वो मुख्य टीम में बुमराह के विकल्प के तौर पर शामिल किये जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नज़र आ रहे है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) अच्छी गति से गेंदबाज़ी के अलावा गेंद को स्विंग करने में भी माहिर है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की वजह दीपक चाहर को शामिल करने की मांग कर रही है. अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद काफी अधिक जताई जा रही है.

Deepak Chahar का हालिया प्रदर्शन

Deepak Chahar
Deepak Chahar

इस साल दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भारत के लिए 7 टी20 मैच खेले हैं. इसमें चाहर ने बल्ले से 31 रन बनाए हैं. 31 रन की ये पारी भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में आई थी. चाहर के गेंदबाजी की बात करें तो 7 टी20 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.33 का रहा है. चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से भी फैंस का दिल जीता था. अफ्रीका के खिलाफ खेले 3 मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए थे.

दीपक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 24 मैच खेले है. इन 24 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 53 की औसत से 53 रन बनाये है. इसके अलावा वो 24 पारियों में 29 विकेट अपने नाम किये है जिसमें उनका करियर इकॉनमी 8.17 का रहा है. इसके अलावा वो एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले चुंनिंदा भारतीय गेंदबाजों में से एक है.

Tagged:

team india IND VS SA india cricket team T20 World Cup 2022 deepak chahar