IPL 2024 में भी संन्यास नहीं लेंगी एमएस धोनी, अभी इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट, खुद माही के लाडले ने किया खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
deepak chahar, ms dhoni , ipl, IPL 2024

MS Dhoni: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन की शुरुआत से पहले एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की चर्चा है. माना जा रहा है कि आने वाला सीजन माही का आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन हाल ही में जो अपडेट सामने आई है. उनके मुताबिक वह इस सीजन में संन्यास नहीं लेंगे. इस बात की पुष्टि पूर्व भारतीय खिलाड़ी के किसी करीबी ने की है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

MS Dhoni के करीबी खिलाड़ी ने दिया बयानpublive-image

मालूम हो कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी (MS Dhoni)घुटने की चोट की समस्या से जूझते नजर आए थे. फाइनल मैच के बाद उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी. इस वजह से उम्मीद की जा रही थी कि वह आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे. लेकिन दीपक चाहर के हालिया बयान पर नजर डालें तो ऐसा नहीं लगता कि धोनी संन्यास लेंगे. चाहर ने कहा कि मुझे लगता है कि धोनी के पास अभी भी क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है, वह 2-3 साल और खेल सकते हैं.

"धोनी को 2-3 साल और खेलना चाहिए"- दीपकMS Dhoni

इतर मीडिया से बात करते हुए दीपक चाहर ने कहा- वह(MS Dhoni) चोट से उबर चुके हैं और मैंने उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है. उन्हें ऐसी चोट लगी थी, जो किसी को भी लग सकती है. 24 वर्षीय खिलाड़ी को भी वही चोट लग सकती है जो उन्हें लगी थी. वह काफी हद तक ठीक हो गए हैं' मुझे लगता है कि उन्हें 2-3 साल और खेलना चाहिए, लेकिन यह उनका फैसला होगा' उनके बिना सीएसके में खेलना मुश्किल होगा लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अपने करियर का आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे.

चाहर ने अपने क्रिकेट करियर के आगे बढ़ने का श्रेय माही को दिया

इसके अलावा दीपक चाहर ने अपने क्रिकेट करियर के आगे बढ़ने का श्रेय भी एमएस धोनी(MS Dhoni) को दिया. चाहर धोनी की कप्तानी में सीएसके और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) में खेल चुके हैं. चाहर ने कहा, '2-3 साल बाद मैं उनके साथ सहज हो गया हूं. धोनी मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं. हमने PUBG खेलकर बहुत आनंद लिया, मैं उससे सीखने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हू.

संन्यास को लेकर एमएस धोनी ने दिया ये जवाब

गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni)ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तब से उनके आईपीएल से संन्यास को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पिछले साल सीएसके को विजेता बनाने के बाद जब धोनी से उनके संन्यास के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, बिल्कुल नहीं. उनका खेलना या न खेलना 2023 आईपीएल के बाद उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। पिछले सीजन में माही के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों की 11 पारियों में 34.67 की औसत से 104 रन बनाए थे, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कमाल का था. उन्होंने 185.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़ें: पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत

MS Dhoni ipl deepak chahar IPL 2024