दीपक चाहर को दूसरे ODI से बाहर करने की असली वजह का हुआ खुलासा, भारत को लग सकता है बड़ा झटका?

Published - 21 Aug 2022, 08:52 AM

T20 WC में दीपक चाहर की वापसी से 3 खिलाड़ियों की जगह पर लटकी तलवार, लिस्ट में स्टार प्लेयर भी है शामि...

Deepak Chahar: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज यानि 20 अगस्त को दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में टीम के कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर से टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी का फैसला किया है. अगर आज भारत मैच जीत जाता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा.

बता दें की दूसरे वनडे मैच में टीम एक बड़े बदलाव के साथ उतरी है. पिछले मैच में जीत के हीरो दीपक चाहर (Deepak Chahar) को टीम से ड्राप करते हुए शार्दुल ठाकुर को जगह दी गयी है. तो आइये जानते है कि क्या चाहर अभी फिट नहीं है या उनको बाहर करने का कोई और कारण है.

Deepak Chahar को बाहर करने की असली वजह

Deepak Chahar
Deepak Chahar

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में दीपक ने 7 ओवर में 3 अहम विकेट अपने नाम करके टीम के टॉप आर्डर को पूरी तरह तहस नहस कर दिया था. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से वो प्लेयर ऑफ़ द मैच के भी हकदार बने. चाहर लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. लगभग 6 महीने बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ मैदान पर वापसी की है.

आईपीएल 2022 में भी चोट के चलते बाहर रहने वाले चाहर (Deepak Chahar) ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे मैच से उन्हें एक बार फिर से प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है. कप्तान राहुल ने उनके बाहर किये जाने की कोई वजह तो नहीं बताई है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें वर्कलोड मैनेज के तहत आराम दिया गया है. लम्बे समय बाद वापसी करने की वजह से मैनेजमेंट उनपर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहती है.

एशिया कप 2022 में मिली जगह

Deepak Chahar

एशिया कप 2022 के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) 15 सदस्यीय दल का हिस्सा तो नहीं है लेकिन स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर उनको टीम में शामिल किया गया है. यानि की अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है या कोविड होता है तो दीपक चाहर को टीम में मौका दिया जा सकता है. 6 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर दीपक ने आईपीएल 2022 में भी एक भी मैच नहीं खेला है.

ऐसे में अगर उनको सिर्फ आराम दिए जाने की वजह से टीम से ड्राप किया गया है तो यह समझ से परे है. लेकिन अगर वो पूरी तरह फिट नहीं है तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. बता दें कि एशिया कप में बुमराह और हर्षल पटेल भी नहीं हैं क्योकि यह दोनों खिलाड़ी भी चोटिल हैं ऐसे में अगर दीपक भी फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.

Tagged:

Asia Cup 2022 deepak chahar IND vs ZIM