दीपक चाहर की रिसेप्शन पार्टी में साथी खिलाड़ियों ने पहुंचकर जमाई महफिल, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

Published - 04 Jun 2022, 11:57 AM

deepak chahar wedding

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जया भारद्वाज के साथ शादी रचा ली है. यह खूबसूरत जोड़ा 1 जून को शादी के पवित्र बंधन में बंध गया है. चाहर इस सीजन में बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2022 नहीं खेल पाए थे. हालांकि, उन्होंने अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है. अब दीपक अपनी धर्म पत्नी जया भारद्वाज के साथ पारिवारिक जीवन की शुरुआत करेंगे. वहीं उनकी रिसेप्सन पार्टी पर भारतीय खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिला.

Deepak Chahar की शादी में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

deepak chahar wedding

भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी की शादी होती है तो, साथी खिलाड़ी हिस्सा उस शादी में हिस्सा लेने जरूर जाते हैं. जो एक अच्छी बात है. जिससे पता लगता है कि मैदान के बाहर भी खिलाड़ियों के अच्छे संबध हैं. वहीं 1 जून को शादी को दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जया भारद्वाज के साथ शादी रचाई.

जिनके रिसेप्शन में भारतीय खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिला. चाहर के रिसेप्शन में आईपीएल और भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, कर्ण शर्मा समेत अन्य कई प्लेयर्स मौजूद रहे.

सुरेश रैना भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे

deepak chahar wedding

चेन्नई सुपर किग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और उनकी पत्नी दीपक चाहर (Deepak Chahar) के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे. फोटो में दीपक चाहर काफी खुश नजर आ रहे हैं. चाहर ने काले रंग का कोर्ट पहना है. जबकि उनकी पत्नी जया भारद्वाज ने गोल्डन कलर का लहंगा स्टाइल ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

रैना, उथप्पा और चावला ने जमाई महफिल

दीपक चाहर (Deepak Chahar) की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचक भारतीय खिलाड़ियों ने चार चांद लगा दिए. पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे. चाहर के रिसेप्शन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.

Tagged:

IPL 2022 deepak chahar csk Deepak Chahar Wedding Deepak Chahar Wedding Photos
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर