New Update
Virat Kohli-Deepak Chahar: आईपीएल 2025 का उद्घाटन मैच रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच हुआ ये मैच बेहद रोमांचक था, जिसमें सीएसके ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर आरसीबी के चेपॉक में जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसी मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के बीच मैदान पर नोकझोंक भी देखने को मिली. दोनों के बीच की ये तकरार कमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Virat Kohli से भिड़ते दिखे दीपक चाहर
- दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) जानबूझकर विराट कोहली (Virat Kohli) से भिड़ने की कोशिश करते नजर आए.
- दोनों के बीच ये घटना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान घटी, जब दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए थे. उनके ओवरों में विराट रन बनाने के लिए दौड़ रहे थे.
- लेकिन तभी तेज गेंदबाज को कोहली को रोकने के लिए धक्का देते देखा गया.
- उन्होंने बाउंसर के जरिए भी कोहली को परेशान करने की कोशिश की. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
ये देखें वीडियो
विराट ने भी दिया जवाब
- वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) दीपक चाहर (Deepak Chahar) के ओवर में रन बनाने के लिए दौड़ रहे थे.
- इस दौरान चाहर को मस्ती सूझी और वो कोहली धक्का देने लगे. रन पूरा करने के बाद विराट ने भी उन्हें करारा जवाब दिया और उनके बैक पर बल्ला दे मारा.
- आपको बता दें कि दोनों के बीच ये वाकया बड़े ही मस्ती और मजाकिया अंदाज में हो रहा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- अक्सर ही दोनों मैदान पर इस तरह के हरकतें करते हुए देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पुरानी फ्रेंचाइजी के कैंप में पहुंचे हार्दिक पांड्या, गिल को लगाया गले, तो जयंत से की खास मुलाकात
दोनों के बीच की मस्ती फैंस को नहीं आ रही रास
- हालांकि, दीपक चाहर (Deepak Chahar) की हरकत से विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रशंसक खुश नहीं हैं.
- यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस का कहना है कि विराट को यहां रन आउट किया जा सकता था.
- वो जब तब टीम के पहले से ही शुरुआती विकेट गिरे हो. ऐसे में उनका आउट होना बड़ा झटका हो सकता था.
बेंगलुरू को अपने पहले मैच में झेलनी पड़ी हार
- इसके अलावा अगर सीएसके बनाम आरसीबी मैच की बात करें तो बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे.
- इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 20 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 21 रन बना सके. उन्हें रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच लेकर आउट किया।
- दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया. 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने यह स्कोर महज 18 ओवर में ही हासिल कर लिया.
- नतीजा ये हुआ कि आरसीबी को आईपीएल 2024 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024, इन्हीं पर IPL 2024 में नजर रखेंगे द्रविड़-अगरकर