पहला टी20 रद्द होने के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
sa vs ind , deepak chahar, south africa vs India, Team India

SA vs IND : साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पहला टी20 मैच रद्द हो गया. डरबन के किंग्समीड मैदान पर रविवार को होने वाला पहला ट्वेंटी-20 मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. सीरीज का पहला मैच रद्द होने के कारण अब सीरीज जीतने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे. सीरीज का दूसरा मैच कल 12 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बाहर बड़ा झटका लगा है. एक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर बताए जा रहा हैं. साथ ही इस खिलाड़ी के वनडे सीरीज खेलने पर भी संशय बन गया है.

SA vs IND टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Deepak Chahar

साउथ अफ्रीका बनाम भारत (SA vs IND) का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. लेकिन टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज दीपक चाहर अभी तक दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंचे है. दीपक को टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. लेकिन उन्होंने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में प्रवेश नहीं किया है. पारिवारिक कारणों के चलते 31 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका नहीं गए. मालूम हो दीपक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच से भी बाहर कर दिया गया था. उन्होंने टीम मैनेजमेंट से छुट्टी मांगी थी. अब दीपक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर बताए जा रहे हैं.

बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी

Deepak Chahar

साउथ अफ्रीका बनाम भारत(SA vs IND) टी20 सीरीज के बीच दीपक चहर को लेकर एक बीसीसीआई अधिकारी ने नाम नहीं बताने कि शर्त पर बातचीत कि अधिकारी ने बताया “दीपक अभी भी डरबन नहीं पहुंचा है. क्योंकि दीपक के परिवार के एक सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ऐसी गंभीर स्थिति में दीपक ने अपने परिवार के साथ रहने के लिए छुट्टी मांगी थी.

अगले कुछ दिनों में दीपक परिवार में मरीज के स्वास्थ्य के आधार पर फैसला करेंगे कि वह टीम में शामिल होंगे या नहीं.' साथ ही अगर दीपक के परिवार के किसी सदस्य की हालत स्थिर नहीं होती है तो हम उसे मजबूर नहीं करेंगे. बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अगर वह इस सीरीज से हटना चाहते हैं तो वह विकल्प भी उपलब्ध है.

वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर

इसे साफ होता कि दीपक चाहर साउथ अफ्रीका बनाम भारत(SA vs IND) टी20 सीरीज बाहर हो जाएंगे. वही अगर बात करे वनडे सीरीज कि तो इसकी पूरी संभावना है कि तेज गेंदबाज वनडे सीरीज भी इस कारण से मिस कर सकते है. आपको बता दें कि राजस्थान के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज के पिता की हालत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है.

पिता की तबियत के चलते दीपक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच से हट गए. चोट के बाद दीपक ने टीम इंडिया में वापसी की. दीपक ने अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को पूरी तरह संतुलित बनाया. लेकिन अब दीपक का सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए झटका माना जा रहा है.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 ऑक्शन की तारीख और समय का हुआ ऐलान, जानिए कब-कहां और किन खिलाड़ियों की लगेगी बोली

team india South Africa Vs India deepak chahar sa vs ind