Irfan Pathan: पांच दिनों में इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन शुरू होने वाला है। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच पहले मैच से होगी। लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है। खबर है कि दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल का पहला हाफ मिस कर सकते हैं। ऐसे में अब भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के इस खिलाड़ी को चुना है।
चेन्नई सुपर किंग्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट शुरू होने में इतना कम समय बचा है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स मुसीबतों के घेरे में आ गई है। पहले यह खबर सामने आई थी कि मोइन अली वीजा नहीं मिलने के कराण भारत नहीं पहुंच पाए हैं। अब उसके बाद खबर है कि दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल का पहला हाफ मिस कर सकते हैं। । ऐसे में धोनी केकेआर के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे यह बड़ा सवाल है।
दीपक की जगह इस खिलाड़ी को चाहते हैं Irfan Pathan
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर को चुना है। स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में बातचीत के दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि,
"शार्दुल ठाकुर भी टीम में नहीं हैं तो आपको रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। उनके पास एक युवा खिलाड़ी है और वो है हैंगरगेकर। आप जानते हैं कि वह एक शानदार युवा प्रतिभा है। अगर कोई युवा खिलाड़ी दूसरी टीम में आता है तो मैं थोड़ा और चिंतित हो सकता हूं लेकिन उनके (हैंगरगेकर) पास एमएस धोनी हैं, उनका कप्तान स्टंप के पीछे है और इससे युवा खिलाड़ियों के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें कुछ मिलती जुलती रिप्लेसमेंट मिल गई है।"
ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना लगभग तय
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जहां इतनी परेशानी है, वहीं इस बीच सीएसके के लिए संतोषजनक बात यह है कि उनके सबसे भरोसेमंद क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ अब पूरी तरह से फिट हैं। ऋतुराज भी टीम के साथ आईपीएल कैंप में शामिल हो गए हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है। संभावना है कि वह पहले मैच में टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे।
गायकवाड़ की मौजूदगी भी टीम के लिए जरूरी है क्योंकि वह पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक और रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में भी अपना फॉर्म जारी रखा।