IPL 2022 : दीपक चाहर को खरीदने के लिए भिड़ गईं कई टीमें, CSK ने पहली बार ऑक्शन इतिहास में इतनी बड़ी बोली लगाकर की खरीददारी

Published - 12 Feb 2022, 12:16 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:57 AM

Deepak Chahar

भारतीय टीम के उभरते हुए बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) का प्रदर्शन पिछले कुछ साल से आईपीएल में गज़ब का रहा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के ज़रिए लोगों को अपना दीवाना बनाया है. दीपक चाहर चल रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का भी बखूबी हिस्सा हैं, जिसमें इनको चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर खरीद लिया है. जी हां, दीपक चाहर को आईपीएल में एक बार फिर चेन्नई ने खरीद लिया है. वह आगामी आईपीएल एडिशन में चेन्नई के लिए ही खेलते हुए नज़र आएंगे. आज कल दीपक (Deepak Chahar) बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. चेन्नई उम्मीद करेगी कि वह उनके लिए एक बार फिर असरदार साबित हों.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ के बिके Deepak Chahar

Deepak Chahar

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पीछे कई फ्रेंचाइजी दिखीं, चाहर को कितने भी करोड़ में खरीदने को तैयार थीं. लेकिन अंत तक चेन्नई सुपर किंग्स ने हार नहीं मानी और दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.

आपको बता दें कि दीपक चाहर का बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये का था. दीपक को उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते दीपक ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए दे दिया. वह आज कल बहुत ही ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में मुश्किल परिस्थिति में आकर शानदार अर्धशतक जड़ा था. जिसकी काफी प्रशंसा भी की गई थी. आने वाले आईपीएल एडिशन में अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ दीपक, अपनी बल्लेबाज़ी से भी कमाल करके दिखा सकते हैं.

दीपक चाहर का आईपीएल में प्रदर्शन

Deepak Chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 63 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने 7.80 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 59 विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ दीपक चाहर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल में 4/13 है.

वहीं आज कल दीपक अपनी बल्लेबाज़ी पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के लिए भी आईपीएल में एक-दो बार महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. इनकी IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स इनसे आगामी आईपीएल एडिशन 2022 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. इसमें कोई दोहराय नहीं कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक बार फिर दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल करने का निर्णय बिल्कुल अनुकूल है.

Tagged:

IPL 2022 ipl chennai super kings IPL 2022 Mega Auction 2022 deepak chahar