IPL 2022: धोनी ने दीपक चाहर की वापसी के लिए लगा दी जी जान, गेंदबाज ने दिया ये रिएक्शन

Published - 13 Feb 2022, 01:25 PM

IPL 2022: धोनी ने दीपक चाहर की वापसी के लिए लगा दी जी जान, गेंदबाज ने दिया ये रिएक्शन

IPL 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंजाइजियों ने उम्मीद से ज्यादा पैसे लुटाए. उसमें CSK के पुराने खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम भी शामिल हैं. इस खिलाड़ी के वापसी के लिए कप्तान धोनी ने पूरी ताकत झोक दी. जिसके बाद इस युवा ऑलराउंडर का रिएक्शन सामने आया हैं.

"मैं केवल सीएसके के लिए खेलना चाहता था"

दीपक चाहर

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपनी ऑलराउंड क्षमताओं से कई मैच जिता चुके दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 )के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई टीमों के निशाने पर थे. हालांकि, चेन्नई की फ्रेंचाइजी उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. यही कारण था कि शनिवार को मेगा ऑक्शन के पहले दिन दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा.जिसके बाद इस युवा ऑलराउंडर का रिएक्शन सामने आया हैं.

"सीएसके में वापस आकर वास्तव में खुश हूं और मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए माही भाई (एमएस धोनी) और प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं दूसरी टीम के लिए खेलने की कल्पना नहीं कर सकता था। मैं केवल सीएसके के लिए खेलना चाहता था।"

इन खिलाड़ियों की हुई घर वापसी

CSK

आईपीएल की मेगा नीलामी के पहले दिन कई खिलाड़ियों की घर वापसी कराई. दीपक चाहर (Deepak Chahar) को कई टीमें खरीदना चाहती थीं लेकिन चेन्नई ने अपने खिलाड़ी को वापस हासिल करने के लिए अपने इतिहास की सबसे ज्यादा बोली लगा डाली. चेन्नई ने दीपक चाहर को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. बता दें दीपक चाहर को चेन्नई ने 2018 में महज 80 लाख रुपये में खरीदा था और अब उनकी आईपीएल सैलरी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से भी ज्यादा हो गई है

चेन्नई ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में पहले अपने कोर खिलाड़ियों को दोबारा खरीदा. उसने अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो को दोबारा टीम में शामिल किया और फिर उसने शिवम दुबे के तौर पर एक अच्छा ऑलराउंडर खरीदा. साथ ही श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्ष्णा को भी चेन्नई सुपरकिग्स ने 7 करोड़ में अपना बनाया.

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 MS Dhoni deepak chahar csk CSK 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर