इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) का बिगुल बज चुका है। लगभग एक महीने बाद टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हर बार की तरह आईपीएल का ये सत्र भी काफी रोमांचक होने वाला है। देश-विदेश के खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, प्लेयर्स अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं।
जहां ऋषभ पंत इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, वहीं टीम इंडिया के एक खिलाड़ी लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहा है। अनफिट होने के कारण ये खिलाड़ी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेल पा रहा था। लेकिन अब ये IPL 2023 के लिए फिट हो चुका है।
IPL 2023 के लिए फिट हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
दरअसल, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। इन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा लगातार ब्रेक दिया जा रहा है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं दीपक चाहर। दीपक (Deepak Chahar) को भारत की ओर से इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखे फैंस को बहुत समय हो गया है। टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। लेकिन इस सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उन्हें इस साल हुए सभी मुकाबलों को मिस करना पड़ा। इसी बीच अब उन्होंने फैंस को एक बड़ी खबर दी है।
IPL 2023 के लिए पूरी तरह फिट हुए दीपक चाहर
दीपक चाहर ने हाल ही में खुद फैंस को बताया है कि वह पूरी तरह से अपने चोट से उभर चुके हैं और वह क्रिकेट खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं। लिहाजा, 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2023 का वह हिस्सा होंगे। इस सीजन दीपक आईपीएल की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। जहां फैंस दीपक के फिट होने से खुश हैं तो वहीं एक गुट उनसे काफी निराश भी है। इसकी वजह है दीपक की इंटरनेशनल मैच में अनुपस्थिति।
दरअसल, फैंस का गुस्सा इसलिए है क्योंकि दीपक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से ज्यादा आईपीएल को तवज्जो दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। जो लगभग छह महीनों तक टीम इंडिया से दूर रहे और अब आईपीएल 2023 खेलते हुए दिखाई देंगे।