"मुझे बाहर नहीं कर सकते", इस भारतीय ऑलराउंडर के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझे बाहर नहीं कर सकते", Team India के इस ऑलराउंडर के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 7 मार्च से 11 मार्च भारत में दोनों टीमों के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत करेंगे और फिर अपने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले के लिए न्यू यॉर्क रवाना हो जाएंगे। भारतीय चयनकर्ता टूर्नामेंट के लिए टीम (Team India) चुनने में लगे हुए हैं। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया, जिसको सुनने के बाद फैंस हक्के-बक्के रह गए।

Team India के इस ऑलराउंडर के सिर चढ़कर बोला घमंड

Team India

भारतीय टीम (Team India) के बॉलिंग-ऑलराउंडर दीपक चाहर ने हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया। पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बताया,

"मैं चोट की वजह से दो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाया। अगर मैं पूरी तरह से फिट होता तो फिर वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा होता। हर एक टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत होती है जो सातवें, आठवें या फिर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके। मैं इंडियन टीम के लिए ऐसा कर चुका हूं।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Team India में वापसी के लिए की है कड़ी मेहनत

Team India

दीपक चाहर ने खुलासा किया कि उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए एनसीए में कड़ी ट्रेनिंग की है और वह पूरी तरह से फिट हैं। इसलिए वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा,

"अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया सीरीज से पहले भी मैं फिट नहीं था। मैं केवल एक्सरसाइज ही कर पा रहा था। इसी वजह से उस सीरीज में मैंने हिस्सा नहीं लिया। मैंने एक महीने से प्रैक्टिस नहीं की थी। इसके बाद मैं एनसीए गया और दोबारा प्रैक्टिस करना शुरु किया। अब मैं पूरी तरह फिट हूं और सबकुछ सही है। मैंने आईपीएल और वर्ल्ड कप के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग की है।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team deepak chahar T20 World Cup 2024