दीपक चाहर के कोरोना पॉजिटिव आने पर भाई राहुल चाहर ने दी प्रतिक्रिया

Published - 31 Aug 2020, 04:49 AM

खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 13 सदस्य अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। हालांकि नियमानुसार अब टीम को मैदान पर उतरने से पहले ही एक हफ्ते के लिए फिर से क्वारेंटीन कर दिया गया है। मगर इस बीच दीपक चाहर के भाई और मुंबई इंडियंस के सदस्य राहुल चाहर ने सोशल मीडिया पर उनके कोविड पॉजिटिव आने पर प्रतिक्रिया दी।

दीपक चाहर के भाई राहुल ने दी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स 21 अगस्त को यूएई पहुंची थी। इसके बाद मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरने से पहले ही सीएसके के खिलाड़ियों सहित कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी सख्ते में आ गए। जिन खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। अब फैंस तो इन खिलाड़ियों के जल्दी रिकवर होने की दुआएं कर ही रहे हैं।

साथ ही अब दीपक चाहर के भाई जो आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, उन्होंने अपने भाई के जल्दी ठीक होने की दुआं करते हुए लिखा- खुद को मजबूत रखो। आपके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं और इसके लिए दुआं करता हूं।

'आप सच्चे योद्धा हैं'

पिछले सालों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य पेसर बन गए हैं। उन्होंने पिछले सीजन भी फ्रेंचाइजी को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। दीपक चाहर का कोरोना पॉजिटिव आना टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि उनके लिए जमकर दुआएं की जा रही है, ताकि वह जल्दी से ठीक होकर अफनी टीम के साथ जुड़ जाएं।

दीपक की बहन मालती चाहर ने अपने भाई के लिए पोस्ट करते हुए लिखा-''तुम एक सच्चे योद्धा हो जो लड़ने के लिए पैदा हुए हो। अंधेरी रात के बाद एक चमकता दिन भी होता है। मुझे उम्मीद है कि तुम शानदार तरीके से वापसी करोगे। तुम्हारी दहाड़ का इंतजार कर रही हूं।''

6 सितंबर तक क्वारेंटीन में रहेगी सीएसके

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 2 खिलाड़ियों सहित कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके चलते पूरी टीम को एक हफ्ते के लिए क्वारेंटीन कर दिया गया है। खबरों की मानें, तो अब 6 सितंबर तक टीम की प्रैक्टिस पर रोक लग चुकी है, क्योंकि क्वारेंटीन अवधि के दौरान खिलाड़ियों को कमरे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती। इसके अलावा सीएसके के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी आईपीएल 2020 से नाम वापस लेकर फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर कोरोना वायरस राहुल चाहर