T20 WC में दीपक चाहर की वापसी से 3 खिलाड़ियों की जगह पर लटकी तलवार, लिस्ट में स्टार प्लेयर भी है शामिल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
T20 WC में दीपक चाहर की वापसी से 3 खिलाड़ियों की जगह पर लटकी तलवार, लिस्ट में स्टार प्लेयर भी है शामिल

भारतीय टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किये गये थे लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही वो इंजरी का शिकार हो गये. चोट के चलते वो एक भी मैच खेल नहीं सके. लगभग 6 महीने से अपनी चोट से रिकवरी कर रहे दीपक चाहर की एक बार फिर टीम इंडिया में एंट्री हो चुकी है और उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर मौका दिया गया है. हाल ही में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में अपनी फिटनेस और टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

चाहर (Deepak Chahar) ने कहा की वो जल्द ही वापसी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में चोट से उबरते हुए खिलाड़ी अब जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते नज़र आ सकते हैं. लेकिन, उनका कमबैक कई गेंदबाजों की जगह पर खतरा बनते हुए दिखाई दे रहे है. ऐसे में हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात कपने जा रहे हैं जिन्हें दीपक चाहर की वापसी के बाद बड़ा झटका लग सकता है.

1. अर्शदीप सिंह

Deepak Chahar Arshdeep Singh - Team India

भारतीय टीम के लिए हाल ही में अपना डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत के लिए 4 मैच खेल चुके 23 साल के इस युवा गेंदबाज़ ने 6 विकेट अपने नाम किये है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में उनकी जगह पर विचार किया जा रहा था.

लेफ्ट हैंड बॉलर्स की भारतीय टीम में हमेशा ही जरूरत रही है और ऐसे में अर्शदीप टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. लेकिन अगर दीपक चाहर (Deepak Chahar) पूरी तरफ फिट होकर आगामी टूर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं इससे अर्शदीप को एक बड़ा झटका लग सकता है.

2. हर्षल पटेल

harshal patel

दीपक चाहर की वापसी टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बड़ा संकट बन सकता है. हर्षल पटेल इस समय वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं. लेकिन अगर दीपक चाहर फिट होते हैं और बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हैं तो सेलेक्टर्स चाहर को एक अच्छे विकल्प के तौर पर टीम में नंबर तीन गेंदबाज़ के तौर पर चुन सकते हैं.

हर्षल पटेल की गेंदबाजी अच्छी नजर आती है लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) का प्रदर्शन भी चोट से पहले काफी बेहतरीन था. आईपीएल 2022 में हर्षल पटेल ने 19 विकेट हासिल कर सबका ध्यान खींचा और तभी से वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य के तौर पर टीम में शामिल है.

3. दिनेश कार्तिक

publive-image

इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम देख कर आपको हैरानी तो होगी लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) की वापसी उनके लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकती है. कार्तिक इस समय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन, दीपक चाहर गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में जलवा दिखा सकते हैं ऐसे में अगर वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाते हैं तो इससे कार्तिक की टीम में जगह पर असर पड़ सकता है.

मिडिल आर्डर में भारतीय टीम के पास मौजूदा समय में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रविन्द्र जडेजा मौजूद हैं जो निचले क्रम में तेज़ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं लेकिन दीपक चाहर अपनी गेंदबाज़ी के दम पर टीम के लिए कहीं न कहीं बेहतर ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं और यह कार्तिक के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

team india deepak chahar Arshdeep Singh T20 World Cup 2022 Asia Cup 2022