"पहले 1 ओवर खेल कर दिखा फिर...", दीपक चाहर ने शिवम दुबे को सरेआम दी धमकी, इस हरकत पर हुए आगबबूला

Published - 06 Aug 2023, 12:40 PM

"पहले 1 ओवर खेल कर दिखा फिर...", Deepak Chahar ने शिवम दुबे को सरेआम दी धमकी, इस हरकत पर हुए आगबबूला

आईपीएल के मंच पर सफ़ल टीम चेन्नई सुपर किंग्स तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हरफ़नमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को खुलेआम धमकी दी है। दरअसल, हाल ही में शिवम दुबे ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम सीएसके इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने खुद को भी जगह दी। लेकिन अपनी इस इलेवन में शिवम दुबे ने दीपक चाहर को शामिल नहीं किया। इसलिए उन्होंने (Deepak Chahar) सोशल मीडिया के जरिए शिवम दुबे को सरेआम चुनौती दी है।

Deepak Chahar ने सरेआम दी शिवम दुबे को धमकी!

Deepak Chahar

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ हरफ़नमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने अपने पसंदीदा ऑल टाइम सीएसके इलेवन का चयन किया है, जिसमें उन्होंने कई दमदार खिलाड़ियों को जगह दी। दरअसल, सीएसके द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में उनसे ऑल टाइम-11 चुनने को कहा गया।

लेकिन उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अपनी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया। जिसको सुनकर दीपक चाहर भी हैरान हो गए और उन्होंने 30 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी को चुनौती दे डाली। उन्होंने मज़किया अंदाज़ में ट्वीट शेयर कर लिखा,

"अगर दुबे अगले साल एक गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे तो वह (दीपक) कहां जाएंगे। अगले साल सबसे पहले इन दोनो के बीच एक ओवर का मैच होगा और उसे जो जीतेगा वो चेन्नई की ऑलटाइम इलेवन में 11वें नंबर पर खेलेगा।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Shivam Dube ने किया शानदार प्रदर्शन

Shivam Dube

बता दें कि आईपीएल 2023 में शिवम दुबे (Shivam Dube) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 418 रन ठोके थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि, उन्हें इस दौरान गेंदबाज़ी करने का अवसर नहीं मिला। लेकिन इस बल्लेबाज़ी का शिवम दुबे को काफ़ी फायदा हुआ। क्योंकि उन्हें आयरलैंड के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज़ में मौका दिया गया है।

शिवम दुबे की ऑल-टाइम प्लेइंग- XI: मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, एलबी मॉर्कल, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, लक्ष्मीपति बालाजी, शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

indian cricket team chennai super kings deepak chahar Shivam Dube
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर