शिवम दुबे या अक्षर पटेल नहीं, बल्कि धोनी का चेला वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को करेगा रिप्लेस, 18 गेंदों में हिला दी दुनिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
शिवम दुबे या अक्षर पटेल नहीं, बल्कि धोनी का चेला वर्ल्ड कप में Hardik Pandya को करेगा रिप्लेस, 18 गेंदों में हिला दी दुनिया

Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब तक टीम 5 मैच खेल चुकी है. इन सभी पांच मैचों में टीम ने जीत हासिल की है. टीम का अगला मुकाबला 29 अकबर को इंग्लैंड से है. इस मैच से पहले टीम को हार्दिक पंड्या के रूप में बड़ा झटका लगा है.

आपको बता दें कि बाएं पैर के टखने में चोट लग गई है. इस वजह से विश्व कप में भारत के आगामी मैचों में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. यह भी कहा जा रहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट तलाशना होगा. ऐसे में उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी. लेकिन एक खिलाड़ी इसे पूरा कर सकता है.

Hardik Pandya का टखना हुआ चोटिल

publive-image

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के विश्व कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय घायल हो गए थे. गेंदबाजी करते समय स्ट्रेट ड्राइव को रोकने की कोशिश में उनका बायां टखना मुड़ गया था. इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सके.

अब वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं. इसके अलावा उनके श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलने की संभावना है. उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की भी संभावना है. अगर ऐसा होता है तो टीम मैनेजमेंट दीपक चाहर को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल कर सकता है. इस बात का अंदाजा खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा रहा है.

दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया

Deepak Chahar

दरअसल, इस समय भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. राजस्थान की ओर से खेलने वाले दीपक चाहर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं. इन 6 मैचों में दीपक ने 10 विकेट लिए हैं. 27 अक्टूबर को खेले गए मैच में दीपक ने महाराष्ट्र के खिलाफ 3 ओवर फेंके और 4.66 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए और सिर्फ 14 रन दिए. हालाकी इस मैच में खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले. लेकिन 6 मैचों में उनके बल्ले से 66 रन निकले हैं. इन सभी आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)का बैकअप बन सकते हैं.

दीपक चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर

इसके अलावा दीपक चाहर के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 53 रन निकले. चाहर ने भारत के लिए 14 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए और 203 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 69 रन रहा.

ये भी पढ़ें :W,W,W,W,W…सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने बरपाया कहर, इतने विकेट लेकर टीम इंडिया में वापसी का खटखटाया दरवाजा

team india hardik pandya deepak chahar