पंत, गायकवाड़ या जडेजा नहीं, ये 30 साल का ऑलराउंडर बनेगा CSK का अगला कप्तान! चेन्नई को पहले भी बना चुका है चैंपियन
Published - 21 Jan 2024, 11:16 AM

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आखिरी बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वह पिछले सीजन ही बता चुके हैं कि उनका सीरीज अब साथ नहीं देता है. 2023 में देंखा गया था कि धोनी घुटने पर आइस पैड लगाकर खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन, IPL 2024 के शुरु होने से पहले फैंस के मन में अभी से सवाल चल रहा है कि CSK के अगला उत्तराधिकारी कौन होगा? हम अपको इस लेख में बता रहे हैं कि गायकवाड़ या जडेजा नहीं बल्कि इस प्लेयर को मिल सकती है CSK की कप्तानी. क्योंकि यह प्लेयर कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को चैंपियन बना चुका है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
धोनी के बाद यह खिलाड़ी बन सकता है CSK का कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/CSK-1-1-1024x538.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद किस प्लेयर को CSK के जिम्मेदारी मिल सकती है तो ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा का नाम जहन में सबसे पहले आता है. लेकिन जडेजा को देखा जा चुका है कि CSK की कमान नहीं संभाल सकते हैं. उन्हें साल 2022 में कप्तानी थोपी गई थी. लेकिन जडेजा की कैप्टेंसी में टीम को लगातार 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
जिसके बाद जडेजा ने कप्तानी से खुद ही इस्तीफा दे दिया और धोनी को दोबारा टीम की कमान संभाली पड़ी. लेकिन माही के संन्यास के बाद किसी एक प्लेयर को टीम का कमान अपने हाथो में लेनी होगी. तो ऐसे में फ्रेंचाइजी ऑल राउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की ओर रुख कर सकती है. उन्हें धोनी की कप्तानी में बहुत कुछ सीखने को मिला है. हालांकि उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं रहा है. लेकिन संभावना है कि अगर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो इस भूमिका को वो निभा सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा हैं दीपक आईपीएल करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Deepak-Chahar-1-1024x512.jpg)
दीपक चाहर (Deepak Chahar) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने साल 2018 में अपने साथ जोड़ा था. उसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया. फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर उन पर साल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में भरोसा दिखाया और ने मोटी रकम देकर खरीद लिया.
हालांकि, बाद में पीठ की चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर हो गए. पिछले साल चाहर की CSK में वापसी हुई. उन्होंने 10 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए. जरूरत पड़ने पर चाहर ठीकठाक बैटिंग भी कर लेते हैं. बता दें कि दीपक चाहर ने IPL 73 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 72 विकेट लिए हैं.
Tagged:
csk deepak chahar chennai super kings MS Dhoni IPL 2024