दीपक चाहर ने मांकडिंग के जरिए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज से की छेड़-खानी, रोहित शर्मा भी हंसने पर हुए मजबूर, वायरल हुआ VIDEO
Published - 04 Oct 2022, 03:38 PM

Deepak Chahar: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आखिरी मुकाबला इंदौर में 4 अक्टूबर यानि आज खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. वहीं इस दौरान भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने मांकड कर एक अफ्रीकी बल्लेबाज़ को आउट करने की कोशिश भी की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
Deepak Chahar ने की दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ को मांकड करने की कोशिश
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी का 16वां ओवर भारत की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) डाल रहे थे. वहीं उस समय अफ्रीका की ओर से राइली रूसो और ट्रिस्टन स्टब्बस पिच पर मौजूद थे. ऐसे में जब दीपक ओवर की अपनी पहली गेंद डालने जा रहे थे तो उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ट्रिस्टन स्टब्बस को पिच से बाहर निकलते हुए देखा.
जिसके चलते उन्होंने (Deepak Chahar) चतुराई के साथ उन्हें मांकड करने की कोशिश की. चाहर के गेंद फैकने तक स्टब्बस क्रीज़ से बाहर जा चुके थे, ऐसे में चाहर अचानक रुक गए और उन्हें मांकड करने जाने लगे. हालांकि दीपक (Deepak Chahar) ने खेल भावना दिखाई और ट्रिस्टन स्टब्बस को चेतावनी दी. यहीं इस पूरी घटना के बाद दीपक चाहर समेत कप्तान रोहित शर्मा भी हंसने पर मजबूर हो गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1577309967551721472?s=20&t=1WHXDmDXkbQDgxOHPBIIwQ
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने रखा 228 रनों का लक्ष्य
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे T20I मुकाबले में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने जमकर भारतीय गेंदबाज़ों की धुनाई की. राइली रूसो और क्विंटन डी कॉक की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने भारतीय गेंदबाज़ी यूनिट की कमर तोड़ दी.
बता दें कि राइली रूसो ने भारत के खिलाफ T20I करियर का अपना पहला शतक भी जड़ा है. उन्होंने 48 गेंदों का सामना कर 208.33 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 100 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं. वहीं क्विंटन डी कॉक का बल्ला भी तीसरे T20I में जमकर गरजा है. उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 68 रन बनाए हैं. जिसमें 6 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं. इन दोनों की ज़बरदस्त पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई.
Tagged:
indian cricket team IND VS SA deepak chahar ind vs sa 2022 Tristan Stubbs IND vs SA 3rd T20I 2022