दीपक चाहर ने LIVE मैच में मोहम्मद सिराज के साथ की गाली-गलोच, रोहित शर्मा को भी जोड़ने पड़ गए हाथ, वायरल हुआ VIDEO
Published - 04 Oct 2022, 04:18 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:56 AM

Deepak Chahar: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आखिरी मुकाबला इंदौर में 4 अक्टूबर यानि आज खेला जा रहा है. जहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 228 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा है. राइली रूसो की शतकीय और क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अफ्रीका इतना बड़ा लक्ष्य लगाने में सफल रही. वहीं साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ों में लड़ाई भी देखने को मिली. तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar), मोहम्मद सिराज को गाली देते हुए कैमरे में भी कैद हो गए.
Deepak Chahar ने लाइव मैच में दी मोहम्मद सिराज को गाली
दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंतिम यानि 20वां ओवर दीपक चाहर (Deepak Chahar) डाल रहे थे. जोकि काफी ज़्यादा महंगा भी साबित हुआ. अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने दीपक के आखिरी ओवर में पूरे 24 रन बटोरे थे. जिसमें पिछले मैच में शतक जड़ने वाले डेविड मिलर ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि उसी ओवर में कुछ ऐसा भी हुआ कि दीपक के मुँह से भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के लिए अपशब्द भी निकले. जोकि कैमरामैन ने अपने कैमरा में कैद कर लिया.
दरअसल, दीपक चाहर के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर डेविड मिलर ने छोटी गेंद को देखते हुए पुल शॉट खेलकर पूरे 6 रन बटोरना चाहे. हालांकि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए. जिसके चलते गेंद बाउंड्री पर तैनात मोहम्मद सिराज के हाथों में गई. उन्होंने कैच लपक भी लिया. लेकिन सिराज को यह अंदाजा नहीं था कि बाउंड्री उनसे कितनी दूर है. ऐसे में उन्होंने कैच तो पकड़ लिया. लेकिन वह बाउंड्री में घुस गए.
बाउंड्री लाइन पर पैर रखने पर भड़के दीपक चाहर
मोहम्मद सिराज अगर डेविड मिलर का वो कैच लपक लेते तो, दीपक चाहर की इस मुकाबले में दूसरी विकेट हो जाती. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. सिराज ने कैच तो बखूबी लपका, लेकिन वह बाउंड्री लाइन का अंदाजा नहीं लगा पाए. जिसके चलते उन्होंने बाउंड्री रोप पर पैर रख दिया. जिससे अफ्रीका को पूरे 6 रन भी मिल गए.
ऐसे में दीपक चाहर अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए और उन्होंने मोहम्मद सिराज को गंदी-गंदी गालियां देनी भी शुरू कर दी. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी सिराज से बिल्कुल खुश नहीं थे. जोकि उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. बहरहाल, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1577325016324411397?s=20&t=TYEsRXO7V8OrOs5GCc6tvQ