साल 2026 तक के लिए भारत के टी20 कप्तान-उपकप्तान घोषित, चयनकर्ता आगरकर ने इन 2 प्लेयर्स को सौंपी कमान

Published - 22 Aug 2025, 04:14 PM | Updated - 22 Aug 2025, 04:21 PM

Declared India T20 Captain And Vice Captain Till 2026 Selector Agarkar Handed Over Command To These 2 Players

T20 Captain: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए तैयार है। बीते सोमवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है, क्योंकि अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 आयोजित होना है।

अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के लिए भी अब अजीत अगरकर ने हिंट दे दिया है। टीम की कप्तानी (T20 Captain) और उप-कप्तानी के लिए उन्होंने दो खिलाड़ियों का नाम लगभग तय कर लिया है। टीम इंडिया ने पिछला विश्वकप जीतने के बाद अब अगले खिताब के लिए भी दावेदारी पेश की है। कौन है ये दो खिलाड़ी, जिन्हें मिल सकती है कप्तानी-उपकप्तानी?

ये भी पढ़ें- बोर्ड ने दिया टीम को नया T20 Captain, RCB के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी इंटरनेशनल सीरीज की कमान

साल 2026 में ये खिलाड़ी होगा T20 Captain

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट यानी कि टी-20 में आयोजित होने वाले विश्वकप के लिए सभी टीमों ने अभी से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है। इस साल एशियन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप भी टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित हो रहा है। जहां पर भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी।

रोहित शर्मा द्वारा टी-20 से रिटायरमेंट लेने के बाद सूर्यकुमार यादव (T20 Captain) को ही टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसकी वजह से माना जा रहा है कि उन्हें ही आगामी विश्वकप में टी-20 टीम की लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 83 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2598 रन बनाए हैं। इसमें 4 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

ये युवा खिलाड़ी बनेगा साल 2026 में उपकप्तान!

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 टीम कप्तान (T20 Captain) सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। बताते चलें, टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टी-20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।

उस सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में अब अगरकर द्वारा शुभमन गिल को उप-कप्तानी सौंपना, साफ जाहिर करता है कि वो लंबे समय तक टीम के उप-कप्तान और भविष्य में सूर्या के बाद कप्तान भी बन सकते हैं। शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 21 टी-20 में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी शामिल है।

टी-20 विश्वकप 2026 के लिए अजीत अगरकर ने क्या कहा

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के बारे में भी बात की थी। उन्होंने स्क्वाड के ऐलान के साथ ही ये कहा कि एशिया कप 2025 के लिए जिस भारतीय स्क्वॉड का चयन हुआ है वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए फाइनल स्क्वॉड नहीं है।

बता दें, साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 विश्वकप अपने नाम किया था। अब साल 2026 में एक बार फिर से टीम इंडिया ये खिताब हासिल करने की दावेदारी रखेगी। विश्वकप 2026 भारतीय टीम और श्रीलंकन टीम की मेजबानी में आयोजित होगा।

डिसक्लमेर- सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल अगले साल टीम इंडिया के टी-20 कप्तान और उप-कप्तान होंगे, ये बात ऑफिशियली नहीं कही गई है। लेकिन माना जा रहा है कि सूर्या को टी-20 विश्वकप मे जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है और गिल टीम के उप-कप्तान बने रहेंगे। हालांकि, इसमें बदलाव भी संभलव है।

ये भी पढ़ें- बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, पूर्व T20 Captain हुआ 'ए' कैटेगरी से बाहर

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav Ajit Agarkar T20 World Cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 83 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2598 रन बनाए हैं। इसमें 4 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 21 ची-20 में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 578 रन बनाए हैं,  जिसमें एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी शामिल है।