4,4,4,4,4,4,4,4.., अजिंक्य रहाणे ने विदेशी टीम के लिए डेब्यू कर मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई कर इतनी गेंद में ठोके 71 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ajinkya Rahane

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया में वापसी के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पिछले डेढ़ साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने अपना करियर बचाने के लिए इंग्लैंड वनडे कप का रुख किया। अंग्रेजी टूर्नामेंट में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की इस तूफानी बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है।

Ajinkya Rahane के बल्ले ने मचाया गदर 

  • टीम इंडिया में वापसी की कवायद कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।
  • इसके बावजूद सिलेक्टर्स उन्हें टीम में जगह देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं।
  • इन दिनों अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। 24 जुलाई को नॉटिंघमशायर के खिलाफ उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट वन-डे कप में डेब्यू किया।

विदेशी सरजमीं पर की गेंदबाजों की कुटाई 

  • इस टूर्नामेंट के अपने डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने धमाल मचा दिया। लेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए अजिंक्य रहाणे ने धुआंधार बल्लेबाजी की और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)  ने रनों का अंबार लगाते हुए टीम के स्कोर को 360 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 60 गेंदों में 71 रनों में बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 9 चौके निकले।
  • अजिंक्य रहाणे की पारी के बूते लेस्टरशायर की टीम ने 379 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया। हालांकि, यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण लक्ष्य में संशोधन किया गया।

Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया में वापसी के लिए खटखटाया दरवाजा 

  • लिहाजा, नॉटिंघमशायर को 105 रनों का नया लक्ष्य मिला। लेकिन टीम छह विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप, उसको 15 रनों से हार झेलनी पड़ी।
  • गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे की धुआंधार पारी ने भारतीय फैंस के दिलों को जीत लिया है, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठने लगी है।
  • उम्मीद की जा रही है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए टीम में वापसी हो सकती है। बता दें कि सितंबर में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों को भी LSG करने वाली है रिलीज, मालिक के इशारों पर नाचने को नहीं तैयार  

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, श्रीलंका सीरीज से हुए बाहर, अब ये दिग्गज करेगा रिप्लेस

ajinkya rahane county cricket indian cricket team Leicestershire bcci