लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मौत का तांडव, 24 घंटे के अंदर अंपायर और इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन
Published - 09 Jul 2025, 02:05 PM | Updated - 09 Jul 2025, 02:11 PM

Table of Contents
Lords Test: एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 336 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब भारतीय टीम लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉर्डस टेस्ट (Lords Test) जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बढ़त हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
लेकिन इस टेस्ट से पहले ही एक नहीं दो दिग्गजों की मौत की खबर से खिलाड़ियों की शोक में डूबों दिया है। मैच शुरू होने में 24 घंटे का समय बाकी है और अंपायर के साथ ही दिग्गज क्रिकेटर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Lords Test से पहले दो दिग्गजों की हुई मौत

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में तीसरे टेस्ट मैच (Lords Test) की शुरुआत 10 जुलाई से होने वाली है। इस मैच से पहले ही दो दिग्गजों की मौत की खबर से क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। आईसीसी अंपायर पैनल के सदस्य बिस्मिल्लाह जन शिनवारी ने 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
जानकारी के मुताबिक, वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बिस्मिल्लाह जन शिनवारी ने 25 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। इसी के साथ ही वो 9 वनडे और 5 टी20 मैचों में टीवी अंपायर भी रहे हैं। आईसीसी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वो बीमार होने के बाद पेशावर चले गए थे। उन्होंने कहा था कि वह अतिरिक्त फैट घटाने के लिए सर्जरी करवाना चाहते हैं। वो कुछ दिन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुए। उनकी सर्जरी हुई लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन के बाद उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच पसरा मातम, दिग्गज की मौत से सदमे में टीम
Lords Test से पहले 25 साल में रिटायर होने वाले खिलाड़ी की हुई मौत

लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) की शुरुआत 10 जुलाई से होने वाली है। लेकिन इससे चंद घंटे पहले ही 6 फुट 5 इंच लंबे गॉर्डन रॉर्के ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का जन्म 27 जून 1938 में सिडनी में हुआ था। उन्होंने 1959 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। लेकिन वो ज्यादा समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल सके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कुल 4 टेस्ट ही खेले हैं।
गॉर्डन रॉर्के ने 19 दिसंबर 1959 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जोकि कानपुर में खेला गया था। सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने रिटायरमेंट ले ली। वो जब भारत आए थे, तब उन्हें हेपेटाइटिस बीमारी के बारे में पता चला था। जिसके चलते खिलाड़ी के करियर का अंत हो गया। अब उन्होंने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
कैसा रहा है दिग्गज का करियर
गॉर्डन रॉर्के का करियर काफी छोटा रहा है। उन्होंने अपने देश के लिए सिर्फ चार टेस्ट खेले थे, जिसकी चार पारियों में उन्होंने 20.30 की औसत से कुल 10 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट था। इसी के साथ ही दिग्गज ने 36 फर्स्ट क्लास मैच में 24.60 की औसत से 88 विकेट झटके लिए हैं।
फॉर्मेंट | मैच | गेंदें) | रन | विकेट | सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी |
टेस्ट | 4 | 703 | 203 | 10 | 3/23 |
प्रथम श्रेणी (FC) | 36 | 5742 | 2165 | 88 | 6/52 |
ACB's Condolence and Sympathy Message
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 7, 2025
ACB’s leadership, staff, and entire AfghanAtalan family are deeply shocked and saddened by the demise of Bismillah Jan Shinwari (1984 - 2025), a respected member of Afghanistan’s elite umpiring panel.
It is with deep sorrow that we share… pic.twitter.com/BiZrTOLe6m
Tagged:
Ind vs Eng Lords Lords Testऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर