IND vs SL सीरीज़ के बीच T20 के इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, फिर देश के लिए खेलने का किया फैसला

author-image
Alsaba Zaya
New Update
deandra-dottin-has-come-out-of-retirement-during-ind-vs-sl-t20-series

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया. सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया की अब अपना दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेलेगी. हालांकि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से यू टर्न लिया है. अब ये खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व एक बार फिर से करने के लिए तैयार है.

IND vs SL सीरीज़ के बीच इस खिलाड़ी का यू-टर्न

  • भारत और श्रीलंका (IND vs SL)सीरीज़ के बीच वेस्टइंडीज़ की दिग्गज महिला खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने संन्यास से यू टर्न ले लिया है. उन्होंने  1 अगस्त 2022 को वेस्टइंडीज़ टीम से दूरी बनाई थी.
  • हालांकि अब 2 साल बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी का ऐलान कर दिया है. अगस्त 2022 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास का ऐलान किया था.
  • तब डिएंड्रा डॉटिन ने कहा था कि टीम में उनके लिए खेलने की जगह अनुकूल नहीं. 33 वर्षीय डिएंड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं.

सबसे तेज़ शतक जड़ कर रचा था इतिहास

  • टी-20 महिला विश्व कप 2010 में डिएंड्रा डॉटिन ने अपनी घातक बल्लेबाज़ी का हुनर पूरी दुनिया के सामने दिखाया, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे तेज़ शतक मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
  • उन्होंने महज 38 गेंद में 100 रनों की पारी खेली थी. डिएंड्रा डॉटिन बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखा चुकी हैं. उनकी वापसी के बाद वेस्टइंडीज़ टीम का बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी विभाग दोनों मजबूत होगा.

ऐसा रहा है करियर

  • वेस्टइंडीज़ के लिए 143 मैच में 30.54 की औसत के साथ 3727 रनों को अपने नाम किया है. उनके नाम 3 शतक के अलावा 22 अर्धशतक शामिल है.
  • वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किया था. वहीं टी-20 में उन्होंने 127 मैच खेलते हुए 25.68 की औसत के साथ 2697 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उनके नाम 62 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात

IND vs SL Deandra Dottin Westindies Cricket team SL vs IND