Latest News
View All
भारतीय टीम का नया हार्दिक पंड्या तैयार, रणजी में 150 kmph की रफ्तार से झटके पहले 10 विकेट, फिर ठोके तूफानी 55 रन
रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर का लाडला होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा पांचों टी20 मैच
BAN vs WI 2nd T20I Preview in Hindi: पहला मैच जीतकर वेस्टइंडीज के हौसले बुलंद, क्या बांग्लादेश कर पाएगा वापसी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
AUS vs IND 1st T20I Prediction in Hindi: पहले T20 में कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट
2026 टी20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, कुलदीप, रिंकू, गिल......
एशिया कप और 2027 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली को जगह, गिल कप्तान
पहले टी20 के लिए किया गया टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कुलदीप-रिंकू जैसे मैच विनर्स बाहर
NZ vs ENG 2nd ODI Prediction in Hindi: दूसरे वनडे में कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट
ODI हिस्ट्री का शर्मनाक मैच, 13 रन लिए लगे 2 घंटे 26 मिनट, 8 बल्लेबाज 0, तो तीन बल्लेबाज 1-1 रन पर OUT
Link Copied!
Loading...
क्रिकेट में राजनीति का शिकार हुआ यह खिलाड़ी, सिर्फ 31 साल की उम्र में कर दिया संन्यास का ऐलान
Published - 25 Mar 2023, 04:56 AM
Table of Contents
हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए खेले और लंबा खेले लेकिन सबके सपने पूरे कहाँ होते हैं. ऐसे बहुत से क्रिकेटर हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन उन्हें खेलने कम मौके मिले या फिर उन्हें कम उम्र में संन्यास लेने को मजबूर होना पड़ा. हम एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में आपको बताने जा रहें हैं जो बतौर क्रिकेटर और कमेंटेटर सफल रहे लेकिन एक क्रिकेटर के रुप में उनके करियर का निराशाजनक अंत हुआ था. गौरतलब है कि इनका संबंध IPL से भी रहा है.
31 की उम्र में लिया संन्यास
हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो हैं ऑस्ट्रेलिया पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस (Dean Jones) की. जोंस ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1984 से लेकर 1994 के बीच में 52 टेस्ट और 164 वनडे खेले. टेस्ट में उन्होंने 11 शतक जड़ते हुए 46.55 की औसत से 3,631 रन तथा वनडे में 7 शतक और 46 अर्धशतक जड़ते हुए 44.61 की औसत से 6,068 रन बनाए.
इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद डीन जोंस (Dean Jones) को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद राजनीति की वजह से टीम से ड्रॉप हुए जोंस ने 1994 में मात्र 31 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. राजनीति ने वनडे और टेस्ट में बैटिंग के तरीके को बदलने वाले इस खिलाड़ी का करियर समय से पहले ही खत्म कर दिया.
कमेंटेटर और कोच के रुप में भी सफल
ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर क्रिकेटर एक सफल पारी खेलने के बाद डीन डोंस (Dean Jones) ने बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी शुरु की. कमेंटेटर के रुप में भी जोंस काफी सफल रहे और दुनियाभर में अपनी जबरदस्त कमेंट्री से खूब नाम कमाया. उन्हें उनकी पिच रिपोर्ट के लिए काफी सराहा गया. IPL में भी उन्होंने खूब कमेंट्री की.
कमेंट्री के अलावा कोचिंग की दुनिया में भी जोंस (Dean Jones) काफी सफल रहे. जोंस पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स की कोचिंग की है. जोंस की कोचिंग में ही इस्लामाबाद यूनाईटेड ने 2016 और 2018 में PSL का खिताब जीता था. 2017 में उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच भी बनाया गया था.
मुंबई में हुई मौत
सिर्फ 31 साल की कम उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डीन जोंस (Dean Jones) के पास शायद जिंदगी भी कम ही थी. 24 मार्च 1961 को विक्टोरिया में जन्मे जोंस का मात्र 59 साल की उम्र में 24 सितंबर 2020 को मुंबई में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. अपनी मृत्यु के समय भी जोंस क्रिकेट से संबंधित काम ही कर रहे थे और स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- टॉस के बाद भी बदल सकेंगे प्लेइंग-XI, IPL 2023 के आगाज से पहले BCCI ने घटाया अंपायर का बोझ, लागू किए यह 5 चौंकाने वाले नियम