IND vs SA: Dean Elgar को फैंस ने बताया अफ्रीकी टीम का 'पिलर', Bumrah को ड्रॉप करने की उठी मांग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Dean Elgar

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में डीन एल्गर (Dean Elgar) अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. इस दौरान आखिर में उनका साथ तेम्बा बावूमा ने दिया. वहीं भारतीय गेंदबाजी क्रम ने काफी ज्यादा निराश किया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के हाथ दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं लगा. वहीं शमी को चौथे दिन एक सफलता हाथ लगी. हालांकि इस बीच डीन एल्गर क्रीज पर डटे रहे.

दूसरे मैच में छाए एल्गर, फैंस के निशाने पर चढ़े बुमराह

Jasprit Bumrah

बारिश की वजह से कई घंटों तक खेल रूका रहा. लेकिन, 7:15 बजे शुरू हुए मुकाबले को आगे बढ़ाते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले कप्तान का साथ रासी वान दर दुसें ने दिया. उन्होंने 40 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद तेम्बा बावूमा ने कई शानदार शॉट लगाए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुई हुए. साथ ही फैंस को भी काफी ज्यादा निराश किया. वहीं सोशल मीडिया पर एक बार फिर डीन एल्गर (Dean Elgar) चर्चाओं में है और उनकी पारी (96) की भी जमकर तारीफ हो रही है. इस मुकाबले को जीतकर मेजबान ने न सिर्फ इतिहास बदला है बल्कि सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है.

Dean Elgar और Jasprit Bumrah को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Sportscasmm/status/1479118182304477201?s=20

https://twitter.com/KRamarrao/status/1479117848769282056?s=20

https://twitter.com/dines77bijarnia/status/1479118067107917829?s=20

Dean Elgar jasprit bumrah IND vs SA Johannesburg Test 2022