फैंस के लिए बुरी खबर, IND vs SA टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेगा पूर्व कप्तान, क्रिकेट जगत में छाई मायूसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
फैंस के लिए बुरी खबर, IND vs SA टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेगा पूर्व कप्तान, क्रिकेट जगत में छाई मायूसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज जीत जाने के बाद भारतीय टीम (IND vs SA) दो टेस्ट मुकाबलों के लिए तैयार है। 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद अगल साल 3 जनवरी से दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे के चक्र के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद खास है। लेकिन इसकी शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट (IND vs SA) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

IND vs SA: पूर्व कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान 

IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर से दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होगी। लेकिन इस सीरीज के आगाज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लिहाजा, वह अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। डीन एल्गर ने प्रोटियाज़ टीम की ओर से 84 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 37.02 की औसत से 5146 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक निकलें।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया बयान 

Dean Elgar

डीन एल्गर ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि वह क्रिकेट से सबसे सुंदर प्रारूप से संन्यास ले रहे हैं। इस खेल ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। डीन एल्गर ने बताया,

"क्रिकेट का खेल खेलना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाना परम उपलब्धि है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 वर्षों तक ऐसा करने का सौभाग्य प्राप्त करना मेरे सपनों से परे है। ये एक अविश्वसनीय यात्रा रही है जिसका मुझे सौभाग्य मिला है। जैसा कि वो कहते हैं, 'सभी अच्छी चीजों का अंत होता है', और भारतीय घरेलू सीरीज मेरी आखिरी होगी, क्योंकि मैंने हमारे खूबसूरत खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है। एक ऐसा खेल जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है।"

डीन एल्गर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि केपटाउन टेस्ट (IND vs SA) उनका आखिरी मुकाबला होगा। साथ ही उन्होंने इसको अपना पसंदीदा स्टेडियम है। डीन एल्गर ने दावा किया कि यहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट रन बनाया था और उम्मीद है कि वह अपना आखिरी रन भी यहीं बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Dean Elgar indian cricket team IND VS SA SA vs IND 2023