आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लीग में शुमार है. जिसमें पूरे वर्ल्ड से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. बहुत से प्लेयर्स का सपना होता है कि वो इस भारतीय टूर्नामेंट में डेब्यू करे. क्योंकि इस लीग में सिर्फ खिलाड़ियों पर पैसों की ही बरसात नहीं होती बल्कि उन्हें दुनिया में एक नई पहचान भी मिलती है. लेकिन, इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने हिस्सा लेने से मना कर दिया है. उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शामिल न होने के पीछे की जो वजह का खुलासा किया है वो शायद इस टूर्नामेंट के फैंस को रास नहीं आएगा.
अफ्रीकी कप्तान का बयान आपको कर देगा निराश
दरअसल 12 से 13 फरवरी के बीच 15वें सीजन के लिए मेगा नीलामी होनी है और इस बार ऑक्शन में 10 टीमें 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. लेकिन, इस बार कई स्टार प्लेयर्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसमें साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) का भी नाम शामिल है. उन्होंने कभी अपनी टीम के लिए भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है.
साथ ही इस भारतीय लीग को लेकर भी उनकी एक अलग ही राय है. साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान का मानना है कि वो आईपीएल (IPL) के ऑक्शन का हिस्सा सिर्फ इसलिए नहीं हैं क्योंकि उनके लिए क्रिकेट अहम है और पैसा नहीं. बल्लेबाज की ओर से दिया गया ये बयान फैंस को रास ही नहीं आ रहा है.
डीन एल्गर को इस भारतीय लीग से नहीं मिलती तसल्ली
साउथ अफ्रीका से कई प्लेयर हर साल इस लीग में खेलने के लिए ऑक्शन में नाम देते हैं. लेकिन, एल्गर को इस लीग में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
‘मैं उस ऑक्शन का हिस्सा नहीं हूं क्योंकि मैं एक और साल निराशा में नहीं बिता सकता. मैं नहीं चाहता कि रिटायरमेंट के समय मुझे संतुष्टि न मिले सिर्फ मीलियन डॉलर के करार के लिए.’
फिलहाल एल्गर मात्र एक ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो इस लीग को सिर्फ पैसों के नजरिए से देखते हैं बल्कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी भी इस बार इसी के चलते ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है. क्योंकि वो राष्ट्रीय टीम को पहली प्रायोरिटी पर रखना चाहते हैं. इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 10 टीमें उतरेंगी. यानी ये लीग पहले से भी ज्यादा रोमांचक होगी.