IND vs SA टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, 1 तो पहले ही कर चुका है ऐलान 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, 1 तो पहले ही कर चुका है ऐलान 

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच 2 मैच की होने वाली टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 26 दिसंबर से होने वाला है. दूसरा मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये कांटे की टक्कर हो सकती है, जहां पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इतिहास में पहली बार अफ्रीका की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी.

तो वहीं अफ्रीका भी भारत को इस बड़ी उपलब्धि को हासिल न करने की कोशिश करेगी. हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद कुल 3 खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. एक खिलाड़ी पहले ही अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर चुका है. कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, आईए डालते हैं एक नज़र..

डीन एल्गर (Dean Elgar)

IND vs SA (34)36 साल के दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लबाज़ डीन एल्गर भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास लेंगे. इस बात का ऐलान उन्होंने 22 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर कर दिया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

हालांकि अब उन्होंने 11 साल के इंटरनेशल करियर को समाप्त करने का फैसला किया है. एल्गर ने अफ्रीका के लिए 84 टेस्ट मैच में 37.02 की औसत के साथ 5146 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 8 वनडे की 7 पारियों में उन्होंने 17.33 की औसत के साथ रन बनाए हैं.

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)

Temba Bavuma

भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए टेम्बा बावुमा को कप्तान नियुक्त किया है. हालांकि ये सीरीज़ उनकी टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज़ हो सकती है. वे संन्यास की ओर देख सकते हैं. बावुमा अच्छी फॉर्म में भी नहीं है. उनका बल्ला लगातार फ्लॉप हो रहा है. इस लिहाज़ से भी वे टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं. बावुमा ने 38 टेस्ट मैच में 35.26 की औसत के साथ 2997 रन बनाए हैं. इसके अलावा 38 टी-20 मैच में  उन्होंने 44.47 की औसत के साथ 1512 रनों को अपने नाम किया. वहीं 36 टी-20 मैच में उनके नाम 670 रन दर्ज हैं.

आर अश्विन (R Ashwin)

publive-image

लिस्ट में आखिरी नाम आर अश्विन का आता है. साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले आर अश्विन भी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. उनकी उम्र 37 साल है, ऐसे में वे भी अफ्रीका (IND vs SA)सीरीज़ के बाद अपने करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं. भारत के लिए अश्विन ने अब तक 94 टेस्ट मैच में 3185 रन बनाने के साथ-साथ 489 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 116 वनडे मैच में उन्होंने 707 रन बनाने के अलावा 156 विकेट चटकाएं हैं. वहीं 65 टी-20 में उनके बल्ले से 184 रन निकले हैं, जबकि 72 विकेट भी चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर घोषित हुई भारत की C टीम! रियान पराग और राहुल तेवतिया को मिला मौका, CSK का ये खिलाड़ी कप्तान

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार

team india r ashwin Temba Bavuma IND VS SA