Rahul Dravid: टीम इंडिया के मुखिया और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ एक शानदार बल्लेबाज माने जाते थे. वह अपने दौर में भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में एक थे. अक्सर जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट जाते थे तो वो गेंदबाजों के सामने दीवार की तरह खड़े हो जाते थे. एक छोर पर खड़े रहकर पूरा मैच पलट देते थे. खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका ये तेवर गेंदबाजों को परेशान करता था. इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका को भी अब एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जो दीवार बनकर गेंदबाजों का करियर खत्म करने में लगा है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.
अफ्रीका को मिला Rahul Dravid की टक्कर का बल्लेबाज
मालूम हो कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त ले ली. इस बढ़त को बनाने में अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे डीन एल्गर का बेहद अहम योगदान रहा. एल्गर ने इस मैच में शुरुआत में थोड़ा डिफेंसिव खेला जैसा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)खेला करते थे. लेकिन एक बार जब उन्होंने अपने पैर जमा लिए तो उन्होंने सभी भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया.
डीन एल्गर ने बनाए नाबाद 140 रन
पूर्व अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद शतक जड़कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है. डीन एल्गर ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगाया. पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140 रन बना लिए है. टीम के स्कोर मात्र 11 रन पर जब एडेन मार्कराम (5) का विकेट खोकर चले गए. ऐसे में लग रहा था कि अफ्रीकी पारी ढह जाएगी. लेकिन एल्गर ने समझदारी से काम लिया और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तरह टीम इंडिया के सामने दीवार बनकर खड़े रहे और रन स्कोरबोर्ड पर रन लगाते रहे. ऐसे में अगर भारत तीसरे दिन मैच में वापसी चाहता है तो उसे अफ्रीकी पूर्व कप्तान के विकेट की जरूरत होगी.
अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं डीन एल्गर
इसके अलावा अगर टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगाने वाले डीन एल्गर के टेस्ट करियर की बात करें तो 36 साल के इस खिलाड़ी ने अफ्रीका के लिए 85 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में 38 की औसत से 5200 से ज्यादा रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ 14 शतक और 23 अर्धशतक बनाए हैं. वह वर्तमान में टेस्ट प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के लिए 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. आपको बता दें, एल्गर ने संन्यास की घोषणा कर दी है और वह अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 50 मैच में 1 अच्छी पारी खेलकर अपने सारे पाप धो लेता है ये भारतीय खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ के साथ रखता है खास रिश्ता