IND vs SA: DRS कॉन्ट्रोवर्सी पर डीन एल्गर ने भी तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे उठाया इसका फायदा
Published - 15 Jan 2022, 10:12 AM

IND vs SA: साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को केपटाउन में खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच (Decisive Test Match में 7 विकेटों से हराकर 2-1 से श्रृंखला भी अपने नाम की है. इसी के साथ टीम इंडिया एक और बार दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने से चूक गई है. हालांकि दूसरी ओर विपक्षी टीम साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने मैच के बाद अपनी जीत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इस कारण को अपनी जीत की सबसे बड़ी वजह बताई है.
DRS विवाद पर बोले कप्तान एल्गर
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और डीआरएस विवाद के सबसे मुख्य कड़ी डीन एल्गर ने 'डीआरएस विवाद' के संबंध में कहा कि जब डीआरएस कॉन्ट्रोवर्सी हुई तो उनको अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने का एक सुनहरा मौका मिल गया. एक ओर जब टीम इंडिया इस विवाद में बुरी तरह फंसी हुई थी और लगातार बयानबाज़ी कर रही थी, तब दूसरी ओर कप्तान एल्गर और कीगन पीटरसन एक दूसरे के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को जीत के करीब लेकर जा रहे थे. तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच जीतने के बाद इस कॉन्ट्रोवर्सी पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने डीआरएस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर कहा कि,
"इससे स्पष्ट रूप से हमें थोड़ी सी विंडो (रन बनाने के लिए) मिली थी. विशेष रूप से कल (गुरुवार) हमें थोड़ा फ्री होकर रन बनाने थे और जाहिर है कि लक्ष्य को पाने के लिए हमको ऐसा करने की जरूरत थी. कुछ समय के लिए वे वास्तव में मैच के बारे में भूल गए थे और वे जज्बाती हो गए थे और चुनौती दे रहे थे."
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि,
"मुझे ये अच्छा लगा. यह स्पष्ट रूप से शायद एक टीम थी, जो थोड़े दबाव में थी और चीजें उस तरह से नहीं चल रही थीं. हां हम बेहद खुश हैं। हमें बल्ले से आखिरी पारी में अपने कौशल का प्रदर्शन करना था, यह जानते हुए कि विकेट गेंदबाजों के पक्ष में भी था और हमें वहां अतिरिक्त अनुशासित होने और अपनी बुनियादी बातों पर अमल करने की जरूरत थी."
क्या डीआरएस विवाद बना टीम इंडिया की हारने की वजह?
बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ डीन एल्गर को तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑन फील्ड अंपायर मराइस इरासमस ने एलबीडबल्यू आउट भी दे दिया था. लेकिन एल्गर के डीआरएस लेने के बाद हॉक-आई टेक्नोलॉजी ने दिखाया कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही है. ऐसे में जब नतीजा बदला तो भारतीय खिलाड़ी काफी निराश हो गए. जिसके चलते भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल और अनुभवी ऑफ़ स्पिनर गेंदबाज़ केएल राहुल लगातार कमेंट पास कर रहे थे, बयानबाज़ी कर रहे थे.
आपको बता दें कि पूरे भारतीय खेमे में केवल डीआरएस को लेकर चर्चा हो रही थी, और साथ ही स्टंप माइक के ज़रिए भारतीय खिलाड़ी मेज़बान ब्रॉडकास्टरों (सुपरस्पोर्ट) पर कमेंट बाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को 212 रनों का लक्ष्य हासिल करने का एक सुनहरा मौका मिल गया. क्योंकि केपटाउन की मुश्किल परिस्थितियों में 200 से अधिक रनों का टारगेट चेज़ करना मुश्किल था.
ग़ौरतलब है कि जब डीआरएस कॉन्ट्रोवर्सी ने एल्गर को आउट होने से बचाया था तो उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर महज़ 60 रन था. लेकिन इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने तेज़ गति से 8 ओवरों में 40 रन बनाकर पूरा मैच अपने काबू में कर लिया.
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli IND VS SA IND vs SA 2021-22 Dean Elgar IND vs SA 3rd Cape Town test 2022