ब्रेकिंग: IND vs SA टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, अचानक इन 2 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, अब कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Dean Elgar and David Warner announced retirement between IND vs SA test

IND vs SA: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां पर दो टेस्ट मैच की सीरीज़ का आखिरी मुकाबला न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम केपटाउन में खेला जा रहा है. अब तक खेले गए पहले मुकाबले में अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से पराजित कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई थी. हालांकि दूसरे मैच में भारत मज़बूत स्थिति में नज़र आया. इस सीरीज़ के बाद टीम के दो अहम खिलाड़ी कभी टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. इन खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है.

IND vs SA सीरीज़ के बीच आई बुरी खबर

Mohammed Siraj

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर (Dean Elgar) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा लेने का फैसला किया था. हालांकि वे अपने करियर की अंतिम बल्लेबाज़ी भी कर चुके हैं और इस सीरीज़ के बाद एल्गर संन्यास लेंगे. वहीं उनके अलावा एक और सलामी बल्लेबाज़ ने टेस्ट प्रारुप छोड़ने का फैसला किया है. ये बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए काफी अहम है और अब तक कई बड़े योगदान भी दे चुका है.

ये बल्लेबाज़ भी लेगा संन्यास

publive-image

जहां एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं, जिसका आखिरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए ये टेस्ट सीरीज़ आखिरी है. वे भी टेस्ट प्रारुप छोड़ने का फैसला कर चुके हैं. वॉर्नर टेस्ट के अलावा वनडे सी भी संन्यास ले चुके हैं, इस दौरान उन्होंने कहा है कि देश को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी ज़रूरत पड़ी तो वे वनडे में यू-टर्न ले सकते हैं.

कैसा रहा है दोनों का करियर?

David Warner37 साल के डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैच में 44.54 की औसत के साथ 8729 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 161 वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज़ ने 45.01 की औसत के साथ 6932 रन बनाए हैं. इसके अलावा 99 टी-20 मैच में उनके नाम 2894 रन हैं. वहीं डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 86 टेस्ट मैच में 37.65 की औसत के साथ 5347 रन बनाए हैं. वहीं 8 वनडे मुकाबले में उनके नाम 104 रन हैं.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी

Dean Elgar david warner AUS vs PAK IND VS SA