"उसकी वजह से ही...", रोहित-विराट या सिराज नहीं, डीन एल्गर ने इस खिलाड़ी को माना भारत का सबसे बड़ा मैच विनर
Published - 04 Jan 2024, 02:31 PM
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच भारत के खिलाफ केप टाउन में खेला। 3 जनवरी से शुरू हुए इस मैच में भले ही उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन पहले मुकाबले में उनका बल्ला जमकर गरजा था। लिहाजा, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सौंपा गया। वहीं, यह अवॉर्ड हासिल करने के बाद वह काफी खुश नजर आए। इसी बीच डीन एल्गर (Dean Elgar) ने टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी की जमकर तारीफ की।
Dean Elgar हुए इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/dean-elgar-1024x538.jpg)
भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कड़ी शिकस्त झेलने के बाद डीन एल्गर (Dean Elgar) ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,
"जसप्रीत बुमराह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, वह इस मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के हकदार हैं। एक खिलाड़ी के रूप में, आप खुद को परखना चाहते हैं और खुद को अलग-अलग सीमाओं तक ले जाना चाहते हैं। ख़ुशी है कि मुझे दोबारा इन लोगों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुझे यकीन है कि मैंने वह टेस्ट मैच खेला था जब उसने (बुमराह) पदार्पण किया था। हम भी बहुत आगे आ गए हैं. इन लोगों के खिलाफ खेलने के लिए बहुत आभारी हूं।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
12 ओवर में भारत ने जीता मैच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/updated-WTC-Points-Table-2025--1024x512.jpg)
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 55 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 153 रन ही बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में प्रोटियाज़ टीम 176 रन पर ही सिमट गई और 79 रन का टारगेट ही सेट कर सकी। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की मदद से 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप, भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में केप टाउन में 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर