'मुझे नहीं पता था मैं इतनी जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा', इंग्लैंड को रौंदने के बाद कप्तान डीन एल्गर ने बेयरस्टो के लिए मजे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dean Elgar

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में डीन एल्गर (Dean Elgar) की अगुवाई में मेहमान टीम ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स में अंग्रेजी टीम को मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की। वहीं मेजबान को उसकी के होमग्राउंड पर शिकस्त देने के बाद एल्गर बेहद खुश नजर आए और जीत के बाद उन्होंने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम के मजे लिए। मैच जीतने के बाद अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि उन्हें पता था कि वह इतनी जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Dean Elgar नहीं चाहते खिलाड़ियों को कंफर्ट ज़ोन में भेजना

Dean Elgar

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की पहली पारी के 165 रन के जवाब में 289-7 पर दिन की शुरुआत की और 161 रन की शानदार बढ़त के साथ 326 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद उन्होंने टी ब्रेक से पहले टेस्ट जीत को समेटने के लिए इंग्लैंड को 37.4 ओवर से भी कम समय में 149 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम के ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद कप्तान एल्गर ने कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को कम्फर्ट जोन में नहीं जाने देना चाहते। इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एल्गर (Dean Elgar) ने कहा,

"मैं आज सुबह यह सोचकर नहीं उठा कि मैं पांच बजे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। यह एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन था। हमने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है और उम्मीद है कि इस जीत के बाद अब हम रुकेंगे नहीं। मैं निश्चित रूप से हमें कम्फर्ट जोन में नहीं जाने दे सकता क्योंकि मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय खेल में आत्मतुष्टि क्या कर सकती है। लेकिन हमें इन पलों का आनंद लेने की जरूरत है, हमने इसे वास्तव में एक अनोखी जगह पर किया है और यह बहुत से लोगों के लिए खास है जिन्होंने पहले लॉर्ड्स का अनुभव नहीं किया है। "

Dean Elgar ने अपनी कप्तानी को लेकर कही ये बात

Dean Elgar

डीन एल्गर (Dean Elgar) ने अपनी कप्तानी की तारीफ करते हुए आगे कहा,

"जब से मैंने कप्तानी संभाली है, तब से सब कुछ प्रगति पर है। लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि एक दिन विश्व-प्रसिद्ध टेस्ट टीम बनने के लिए जरूरी होगा। उन्होंने व्यक्तिगत चीजों को एक तरफ रख दिया है और वास्तव में टीम पर ध्यान केंद्रित किया है। मैं यह सोचना चाहता हूं कि हमने नींव के रूप में जो रखा है वह काफी सही और काफी ठोस है। हमारी टीम के लक्ष्य अवास्तविक नहीं हैं, लेकिन काफी प्राप्त करने योग्य हैं."

बता दें कि कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे ने टेस्ट मैच में उनके बीच 13 विकेट साझा किए। जिसके बाद एल्गर ने कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे के नेतृत्व में गेंदबाजी आक्रमण और स्पिनर केशव महाराज के लिए आश्चर्यजनक रूप से विकेटों को "शानदार" करार दिया। इसके अलावा बल्लेबाजी को उन्होंने " बहुत मजबूत" बताया।

Dean Elgar ENG vs SA ENG vs SA test series