भारत से 5-1 से सीरीज हारने के बाद भी विराट से सामना होने पर एबी डिविलियर्स ने दिखाई खेल भावना, किया कुछ ऐसा कि इस पल की तस्वीर हुई वायरल
Published - 18 Feb 2018, 04:39 AM

शुक्रवार, 16 फरवरी का दिन हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने कल सेंचुरियन के मैदान पर वो जार दिखाया, जो आज से पिछले 25 सालों में कोई भी भारतीय टीम और कप्तान ना कर सका था.
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला गया अंतिम एकदिवसीय मैच टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए पूरे 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया और इसी के साथ भारतीय टीम ने अफ्रीका को उन्हीं की सरजमी पर 5-1 से हरा एक अनोखा इतिहास कायम किया.
नफरत नहीं प्यार दिखा
टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद सुपरस्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर कुछ ऐसा देखा गया, जो कभी ना भुलाए जाने वाला पल भी बन गया. दरअसल जैसे ही टीम इंडिया ने मैच जीतकर अपने नाम किया, वैसे ही मैदान तालियों की गूंज से गड़गड़ाने लगा. सभी जोर जोर से इंडिया इंडिया चिल्लाकर देश की जीत का जश्न बना रहे थे.
वही मैदान पर मौजूदा दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाकार खेल भावना का परिचय दे रहे थे. इसी बीच जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक दूसरे से आमना सामना हुआ तो डीविलियर्स ने तुरंत विराट को ना सिर्फ जीत की बधाई दी, बल्कि उन्हें अपने गले से भी लगा लिया.
वाकई में मैदान पर एबी डीविलियर्स ने अपनी और विराट कोहली की दोस्ती की एक झलक से सभी के चहरों पर मुस्कान सी बिखेर दी. जिस तस्वीर में डीविलियर्स ने कोहली को अपने गले से लगाया, वह तस्वीर मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रही है.
आइये डालते हैं, एक नजर दोनों की दोस्ती को लेकर कौन क्या कह रहा हैं:-
Revenge!!!
— Sagar (@sagarjourno) February 16, 2018
Most centuries in an away bi-lateral ODI series by captains:
3 by AB de Villiers v India in India, 2015/16
3 by VIRAT KOHLI v SA in SA, 2017/18*
#RSAvIND #ABDevilliers
#IndvsSA #INDvSA #ViratKohli #SAvIND #SAvsIND #KingKohli #dhoni #MSDhoni #RohitSharma #Kohli pic.twitter.com/s8Fqp61WiB
True King Kohli & Ab de Villiers
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) February 16, 2018
Both Legends
35th ODI Century for Virat Kohli
Respect#IndVsSA #SAvIND https://t.co/DwufwD3UcB
AB de Villiers congratulates Virat Kohli on winning the series 5-1. pic.twitter.com/gOTKgXQvN4
— Bramha parida (@bramha_parida) February 16, 2018
https://twitter.com/BeingSingham/status/964557223400820736?ref_s
आप सभी को याद दिला दे, कि आईपीएल में पिछले सात सालों से एबी डीविलियर्स और विराट कोहली (आरसीबी) एक दूसरे के साथ खेलते आ रहे हैं और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं.
Tagged:
South Africa Vs India