वीडियो : 1.1 ओवर पर स्टम्प पर गेंद लगने के बाद भी अम्पायर ने नहीं दिया क्विंटन डी कॉक को आउट, देखते रह गये धोनी और कोहली

Published - 04 Feb 2018, 11:08 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेली जा रही 6 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज 4 जनवरी रविवार को खेला जा रहा है.

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका की पारी के 1.1 ओवर में ऐसा कुछ हुआ जो साउथ अफ्रीका के लिए बहुत ही ज्यादा लकी साबित हुआ है.

क्विंटन डी कॉक पर हुई किस्मत मेहरबान

दरअसल, सेंचुरियन में चल रहे इस दुसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पर किस्मत मेहरबान हुई है. वह साउथ अफ्रीका की पारी के दुसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट होते-होते बचे है.

स्टंप में लगने के बावजूद नहीं गिरी बेल्स

साउथ अफ्रीका की पारी का दूसरा ओवर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ला रहे थे. उन्होंने अपने इस इस ओवर की पहली ही गेंद को शार्ट पिच लेंथ में कराया और उनकी यह गेंद साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज व विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक सही से टाइम नहीं कर पाये और यह गेंद उनके बल्ले से लगते हुए पीछे स्टंप पर जाने लगी.

क्विंटन डी कॉक ने स्टंप पर जाने से इस गेंद को रोकना चाहा, लेकिन जबतक वह इस गेंद को रोकते तब तक काफी देर हो चुकी थी, लेकिन जब यह गेंद स्टंप में लगी तो तब भी स्टंप्स की बेल्स नहीं गिरी और किस्मत क्विंटन डी कॉक पर मेहरबान रही और इस तरह से वह आउट होते-होते बच गये.

यहाँ देखे स्टंप में लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरने का वीडियो

https://twitter.com/iamkhurram12/status/960064210515324928

आप इस वीडियो में साफ़ देख सकते है, कि आखिर कैसे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पर किस्मत मेहरबान रही और बॉल स्टंप में लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी.

मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाये डी कॉक

आपकों यह भी बता दे, कि क्विंटन डी कॉक इस मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके और अपनी पारी को मात्र 20 रन तक ही ले जा सके. क्विंटन डी कॉक को युज्वेंद्र चहल ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा कर आउट किया. आपकों यह भी बता दे, कि भारतीय टीम ने इस दुसरे वनडे मैच में अपनी टीम पर कोई बदलाव नहीं किया है.

Tagged:

india cricket team jasprit bumrah Quinton de Kock