IPL 2021 का 29वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों का लक्ष्य हासिल किया। जवाब में दिल्ली की टीम ने 3 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की।
DC ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की ओर से टीम की कमान केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल ने संभाली, क्योंकि राहुल इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। इस मैच में टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने फील्डिंग करने का फैसला किया और पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
मैच में ऋषभ पंत सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे। वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम की ओर से निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को पंजाब के लिए डेब्यू करने का मौका दिया।
पंजाब ने दिए 167 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम प्रभसिमरन सिंह और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने मैदान पर उतरी। जहां, रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह और क्रिस गेल के रूप में पावर प्ले में दो अहम विकेट चटकाए। प्रभसिमरन सिंह व क्रिस गेल क्रमश: 13, 13 के स्कोर पर आउट कर दिया। मगर दूसरी छोर पर मयंक अग्रवाल टिके रहे।
पंजाब के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे डेविड मलान 23 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हूडा 1, शाहरुख खान 4, क्रिस जॉर्डन 2 रन पर आउट हो गए। दीपक हूडा और मयंक अग्रवाल जब क्रीज पर थे, तब तालमेल में कमी के चलते हूडा सिर्फ 1 रन पर ही रन आउट हो गए, क्योंकि अग्रवाल और हूडा दोनों ही एक ही छोर पर पहुंचे थे।
एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरी छोर पर मयंक अग्रवाल पिच पर टिके रहे और 99 रन पर नाबाद वापस लौटे और वह शतक से चूक गए। पंजाब की टीम ने 166-6 के स्कोर पर पहुंच सकी। कगिसो रबाडा ने 3 विकेट, आवेश खान व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए।
दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीता मैच
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए शानदार तरीके से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे। तभी पिछले मैच के हीरो रहे हरप्रीत बरार ने इस साझेदारी को तोड़ा और 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली।
इसके बाद स्टीव स्मिथ और शिखर धवन के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई और रिले मेरेडिथ ने इस साझेदारी को तोड़ा और स्मिथ को 22 गेंदों पर 24 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर मैदान पर आए ऋषभ पंत भी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बन गए। फिर शिमरॉन हेटमायर ने आकर 4 गेंदों पर 16 रन की शानदार पारी खेलकर विनिंग रन बनाए और दूसरी छोर पर शिखर धवन आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और नाबाद 69 रन बनाकर लौटे।
पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, हरप्रीत ब्रार ने 1-1 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ अंक तालिका में दिल्ली कैपिटव्स नंबर-1 पर पहुंच गई है।
यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड