DCvsKKR: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच (DCvsKKR) आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 41वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीज़न अब तक एक जैसा रहा है. धमाकेदार शुरुआत करने के बाद दोनों टीमों के प्रदर्शन में कमी आई है. इस सीज़न यह टीमें दूसरी बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. जहां दिल्ली का इस सीज़न ओपनिंग पेयर शानदार रही है, वहीं केकेआर को बार-बार अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करना पड़ा है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि 28 अप्रैल को दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी क्या होने वाली है.
DCvsKKR: Opening Pair
पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का ओपनिंग पेयर ज़बरदस्त रहा है. भारत के आक्रामक ओपनर पृथ्वी शॉ और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने मिलकर दिल्ली को इस सीज़न लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों ही बल्लेबाज़ को आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है और दोनों पारी के पहले ओवर से ही बड़े शॉट्स खेलकर विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं. शुरुआती 6 ओवर में फील्ड रिस्ट्रिक्शन्स का फायदा उठाते हुए यह दोनों खिलाड़ी बड़े-बड़े हिट्स लगाते हैं और टीम को ज़बरदस्त स्टार्ट दिलाते हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ पृथ्वी और वॉर्नर ने मिलकर पॉवरप्ले के 6 ओवर में ही 81 रन जड़ दिए थे. जो कि इस सीज़न का सर्वाधिक पॉवरप्ले स्कोर था. बता दें कि इस सीज़न इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर डीसी के लिए 5 मैचों में पारी का आगाज़ किया है, जिसमें से 3 मुकाबलों में दोनों के बीच 50 या उससे अधिक रनों की पाटनरशिप लगी है. ऐसे में केकेआर के खिलाफ (DCvsKKR) भी कैपिटल्स के लिए यह दोनों ही पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे.
वेंकटेश अय्यर- एरोन फिंच
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीज़न सबसे बड़ी परेशानी उनका ओपनिंग पेयर रहा है. टीम को इस सीज़न लगातार उनके ओपनर्स अच्छा स्टार्ट दिलाने में नाकाम रहे हैं, जोकि अब केकेआर के लिए सिरदर्द बन गया. आईपीएल 2022 में अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर टीम के आइडल ओपनर्स थे. लेकिन यह जोड़ी केकेआर को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई. जिसके बाद मैनेजमेंट ने रहाणे को ड्रॉप करके एरोन फिंच को वेंकी अय्यर का पार्टनर बनाया.
लेकिन टीम को यह कॉम्बिनेशन भी समझ नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कराते हुए फिंच के साथ सुनील नरेन को ओपन करवाया. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम ने फिंच को भी टीम से ड्रॉप कर दिया और फिर सैम बिलिंग्स और नरेन के साथ पारी का आगाज़ किया. ग़ौरतलब है कि यह ओपनिंग पेयर भी रन बटोरने में बखूबी नाकाम रहा. अगर देखा जाए तो टीम का बेस्ट ओपनिंग पेयर वेंकटेश अय्यर और एरोन फिंच हैं. यह दोनों बल्लेबाज़ एक अच्छा लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन भी हैं, और साथ ही इनको ओपनिंग करने का अच्छा अनुभव भी है. ऐसे में टीम अय्यर और फिंच की जोड़ी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (DCvsKKR) बैक कर सकती है.