आईपीएल 2021 का सुपर संडे रहा बहुत ही रोमांचक जब टूर्नामेंट के पहले डबल हैडर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। अब आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स के बीच बस शुरु ही होने वाला है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने फील्डिंग करने का फैसला किया है।
DC ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
आईपीएल 2021 के सुपर संडे में दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल के जन्मदिन पर सभी को उम्मीद होगी की धमाकेदार मैच खेला जाए। दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां, सिक्का उछला, तो गिरा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ।
कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है। मुंबई के मैदान पर दोनों ही टीमों के बल्ले से आपको आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिलने वाली है, क्योंकि इन दोनों ही टीमों में मौजूद हैं विस्फोटक बल्लेबाज।
DC vs PBKS करेंगी वापसी की कोशिश
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स अभी एक ही प्लेटफॉर्म पर हैं। जी हां, दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर और एक-एक मैच हारकर मैदान पर उतरने को तैयार हैं। अब ऐसे में दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देकर दूसरी जीत की तलाश में होंगी।
पिछले मैच की बात करें, तो DC ने जहां गेंदबाजों के चलते राजस्थान के खिलाफ आखिरी चार ओवरों में मैच गंवाया था। उसी तरह पंजाब की टीम तो चेन्ऩई के सामने 106 रन ही बना पाई थी, इसलिए इस मैच में टीम को अच्छी साझेदारियों की दरकार रहेगी।
ये हैं दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अविनाश खान, लुकमान मेरीवाला।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (विकेटकीपर-बल्लेबाज), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, जलज सक्सेना, मोहम्मद शमी, रिले मितिथ, अर्शदीप सिंह।